23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का कलेक्ट्रेट में हंगामा, नारेबाजी

औरंगाबाद शहर : किसानों को करोड़ों का चपत लगाकर फरार गोला व्यवसायी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. गुरुवार को आरोपी गोला व्यवसायी दीपक गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और संबंधित थाना पर इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की जाने का आरोप लगाया. पीड़ित किसानों […]

औरंगाबाद शहर : किसानों को करोड़ों का चपत लगाकर फरार गोला व्यवसायी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. गुरुवार को आरोपी गोला व्यवसायी दीपक गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर्जनों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और संबंधित थाना पर इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की जाने का आरोप लगाया.
पीड़ित किसानों ने एसपी से मिलने का प्रयास किया लेकिन जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण एसपी से किसानों की मुलाकात नहीं हो सकी. तब किसानों ने मोबाइल पर बात की और जानकारी दी. मामला देवकुंड का है.
देवकुंड निवासी मनोज सिंह यादव, किसान भैरवानंद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, गणेश प्रसाद, सोनू लाल कुमार, भूषण कुमार समेत अन्य ने बताया कि गोला व्यवसायी दीपक गुप्ता ने दर्जनों गांवों के किसानों व छोटे व्यवसायियों का करोड़ों रुपये का धान उधार लिया और पैसा लेकर फरार हो गया.
23 फरवरी को यह मामला सामने आया था. पहले तो प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की जा रही थी. लेकिन, एसपी व दाउदनगर एसडीपीओ के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. अब एक हफ्ते होने को आये लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
मोबाइल के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग: कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों का कहना था कि उक्त गोला व्यवसायी दर्जनों किसानों की सालभर की कमाई लेकर फरार हो गया लेकिन कार्रवाई में शिथिलता बरती जा रही है.
दर्ज प्राथमिकी में 14 लोगों को बनाया गया है आरोपित: इस मामले में देवकुंड थाना में दर्ज प्राथमिकी में 14 लोगों को आरोपित बनाया गया है. हथियारा गांव निवासी धान व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज हुआ है.
इसमें गोला व्यवसायी दीपक गुप्ता, पत्नी आशा देवी, भाई रंजीत गुप्ता, रंजन गुप्ता, मां मीना कुंवर, चाचा नंदलाल साव, नवल किशोर साव, रामएकबाल साव, ससुर दुधेश्वर साव, साला मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. इधर थानाध्यक्ष सूर्यवंश कुमार ने बताया कि फरार गोला व्यवसायी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. किसानों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें