औरंगाबाद : जिला पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने वर्ष 2013 में फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को भी ठगी का शिकार बनाया था और उनके बैंक खाते से 75 लाख रुपये की निकासी कर ली थी़ गिरफ्तार अपराधियों में […]
औरंगाबाद : जिला पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों ने वर्ष 2013 में फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को भी ठगी का शिकार बनाया था और उनके बैंक खाते से 75 लाख रुपये की निकासी कर ली थी़ गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना अहिल्यापुर थाने के चामलिटी गांव निवासी बजरंगी कुमार मंडल, अजय कुमार मंडल व छोटी मंडल शामिल हैं.
इनके पास से सात मोबाइल बरामद किये गये हैं. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष साइबर क्राइम के संबंध में कई राज उगले हैं. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने टीम बनायी थी. एसपी ने बताया कि हर जनता दरबार में साइबर अपराध से जुड़े मामले आने के बाद कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम में एसआई राजेश कुमार व विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा
अभिनेता शाहरूख के…
जिस मोबाइल नंबर से बैंक खाताधारकों को फोन कर एटीएम का नंबर और कोड पूछा जाता था, उसी नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर टीम ने गिरिडीह से तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी यहां कई साइबर कांड में शामिल हैं. दर्ज कांडों की जांच करायी जा रही है. तीनों के गिरिडीह जिले के साइबर कांडों में आरोपित होने के कारण गिरिडीह पुलिस द्वारा इन्हें जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि सभी तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
औरंगाबाद पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह में छापेमारी कर पायी सफलता
शाहरूख खान के बैंक खाते से की थी 75 लाख रुपये की निकासी