प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. बारुण प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 15 दिसंबर से और 9वीं की त्रैमासिक परीक्षा 18 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार व परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि परीक्षाओं के सफल, और कदाचारमुक्त संचालन को लेकर विद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 11वीं की परीक्षा के तहत 15 दिसंबर को भौतिकी, रसायन व राजनीति विज्ञान, 16 दिसंबर को गणित, जीव विज्ञान और भूगोल, 17 दिसंबर को अंग्रेजी और हिंदी, 18 दिसंबर को उर्दू, संस्कृत व मनोविज्ञान, 19 दिसंबर को अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र, 20 दिसंबर को इतिहास और संगीत और 21 दिसंबर को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी. इसी तरह कक्षा 9वीं की त्रैमासिक परीक्षा के तहत 18 दिसंबर को हिंदी, उर्दू एवं संस्कृत, 19 दिसंबर को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान और 20 दिसंबर को गणित व अंग्रेजी की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए संयुक्त परीक्षा नियंत्रक शिवम कुमार, संतोष कुमार, रवि रंजन कुमार, अजीत कुमार शरण, संजय मेहता, सुशील कुमार, विक्रम कुमार, गौतम जायसवाल एवं धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की गयी है और निर्धारित समय पर ही प्रश्नपत्रों का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा. उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण, संग्रहण एवं संधारण की प्रक्रिया भी पूरी पारदर्शिता और सावधानी के साथ संपन्न की जायेगी. प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार की देखरेख में शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

