औरंगाबाद नगर : निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल व पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से सदर एसडीओ प्रदीप कुमार व एसडीपीओ अनुप कुमार को निगरानी विभाग के उड़नदस्ता टीम का पदाधिकारी बनाया है.जारी किए गए पत्र के माध्यम से कहा हैं कि पहले जो एसडीओ ,एसडीपीओ थे वे इस टीम में शामिल थे,लेकिन दोनों पदाधिकारी के स्थानांतरण के बाद जिले में यह पद खाली था.
परंतु विभाग के निर्देश पर दोनों नवपदस्थापित पदाधिकारी को निगरानी दल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया हैं.जिलाधिकारी ने कहा हैं कि कही से भ्रष्टाचार की सूचना मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ,ताकि कोई भी सरकारी सेवक किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग नहीं कर सके .ज्ञात हो की दोनों पदाधिकारी काफी तेज तरार है और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू से ही कार्य कर रहे हैं.इधर जिले वासियों से अपील हैं कि कोई भी सरकारी सेवक किसी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करते है तो एसडीओ के मोबाइल नम्बर 9473191263 व एसडीपीओ के मोबाइल नंबर 9431800106 पर सूचना दें सकते है, ताकि भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कार्रवाई हो सके.