Advertisement
अंबा में भी भव्य स्वागत
अंबा़ : आरसीपी सिंह का अंबा में भव्य स्वागत किया गया़ रोड शो के दौरान बुधवार को उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखें. जगह-जगह पर तोरण द्वारा बनाया गया था़ समर्थक ढ़ोल-नगाड़ा के साथ स्वागत में जुटे थे़ प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही जीवा विगहा गांव के समीप पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज […]
अंबा़ : आरसीपी सिंह का अंबा में भव्य स्वागत किया गया़ रोड शो के दौरान बुधवार को उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखें. जगह-जगह पर तोरण द्वारा बनाया गया था़ समर्थक ढ़ोल-नगाड़ा के साथ स्वागत में जुटे थे़ प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश करते ही जीवा विगहा गांव के समीप पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान व पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्ष सतार अंसारी, रिजवान अहमद, वीरेंद्र पांडेय व दीपक कुमार आदि ने माला देकर स्वागत किया़
भास्कर नगर दुमुहान सड़सा में रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया़ अंबा थाना के समीप पूर्व विधायक ललन भूईंया ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया़ इनके साथ ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, पपलू सिंह, विजय सिंह, बबन भूईंया आदि थे़ पूर्व विधायक ने श्री सिंह का ध्यान क्षेत्र के विकास की ओर आकृष्ट कराया़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पंस सदस्यों व युवा शक्ति मोर्चा के सदस्यों ने स्वागत किया़ मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संतन सिंह आदि ने सीएम के नाम से एक ज्ञापन सौंप कर अंबा को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की मांग की़ देव रोड में ही व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा माला देकर स्वागत किया गया़ अंबा के सतबहिनी स्थान के समीप पूर्व विधायक रेणु देवी के नेतृत्व में स्वागत किया गया़ इस मौके पर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र मेहता,राजीव पांडेय, शकुंतला देवी आदि थे़
बभंडी गांव के पास जदयू नेता हीरा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सांसद का स्वागत किया़ राष्ट्रीय महामंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था. हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को रोड शो के दौरान हसपुरा प्रखंड में प्रवेश करते ही जदयू कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया. सांसद पचरूखिया होते हुए हसपुरा में पटेल चौक रूके जहां समर्थकों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया.
स्वागत में सिहाडी में जदयू नेता डॉ देवलाल राम ,सुरेश पांडेय,टोला सेवक ललन चौधरी,पचरूखिया में पैक्स अध्यक्ष जयकृष्ण पटेल ,पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा, संजीत कुशवाहा,टाल मोड पर युवा जदयू नेता विश्वजीत कुमार विकास, ईटवां में सुर्यदेयाल मेहता,अवधेश कुशवाहा,कुशल युवा केन्द्र हसपुरा में शंभुशरण सत्यार्थी, श्रीकान्त प्रसाद , अरविन्द कुमार वर्मा, पटेल चौक पटेल सेवा संघ के सुमित्रा नंदन पंत,हृदयानंद सिंह,बिंदेश्वर सिंह,राजबल्लभ पटेल,राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जदयू के अरूण सिंह,संतोष शर्मा,सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महिपाल राव चौहान ,देवनारायण यादव सहित सैकडों लोगों ने भव्य स्वागत किया. पचरूखिया में शहीद जगदेव प्रसाद तथा हसपुरा में लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण सांसद ने नहीं किया, जिसकी चर्चा जगह- जगह हो रही थी.
जो रहे मौजूद
इस मौके पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक लक्ष्मेश्वर राय, नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह ,शेरघाटी विधायक विनोद प्रसाद सिंह ,टेकारी विधायक अभय कुशवाहा ,गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह,जदयू के प्रदेश महासचिव नवीन आर्य, राज्य महिला आयोग की सदस्य रेणु देवी,जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता,जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्वेता विश्वास, राज्य अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य एवं ओबरा से जदयू प्रत्याशी रह चुके प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, जिला संगठन प्रभारी चंदेश्वर चंद्रवंशी,पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान,संजय पटेल,पवन पटेल,विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी,जीतेंद्र नारायण सिंह,दीपक पटेल,रविरंजन कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे.
मदनपुर. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के औरंगाबाद पहुंचने के क्रम में विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा रोड शो निकाला गया. मदनपुर के मिठाइयां मोड़ से लेकर खिरियावा मोड़ से लेकर देव मोड़ तक रोड शो के दौरान पार्टी के खेमेबाजी सत्तह पर नजर आयी. इस दौरान जदयू कार्यकर्ता अलग-अलग खेमे में बैठकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे.
जदयू के वरीय नेता प्रभात रंजन एवं पीयूष रंजन एक खेमे का नेतृत्व कर रहे थे. वही जदयू के स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह दूसरे खेमे का नेतृत्व कर रहे थे. दोनों टीमों ने अपने अपने नेताओं को विधानसभा उम्मीदवार बनाने का नारा भी लगाकर नेतृत्व को बताने का प्रयास किया. जब खिरियावा मोड़ पहुंचा तो प्रभात रंजन एवं प्रिंस रंजन ने आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया.
इनके नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में खड़े लोगों ने खिरियावा मोड़ पर पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया. पार्टी के विस्तार के लिए राज्य सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस रोड शो में जदयू के नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन भुईया,वरीय नेता विश्वनाथ सिंह, अमित रंजन पिंटू ,मुखिया रोहित सिंह, पवन सिंह, पिंटू मेहता सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement