कृषि समन्वयक को इंटर कृषि की पढ़ाई की जिम्मेदारी
Advertisement
दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं बैंक इंप्लाइज
कृषि समन्वयक को इंटर कृषि की पढ़ाई की जिम्मेदारी अनुग्रह इंटर कॉलेज का चयन हुआ है इंटर कृषि की पढ़ाई के लिए औरंगाबाद नगर : राज्य स्तर से कई आदेश जारी तो होते हैं,लेकिन धरातल पर उसका पालन बड़ी मुश्किल से हो पाता है. शिक्षा विभाग ऐसे कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में बना रहता […]
अनुग्रह इंटर कॉलेज का चयन हुआ है इंटर कृषि की पढ़ाई के लिए
औरंगाबाद नगर : राज्य स्तर से कई आदेश जारी तो होते हैं,लेकिन धरातल पर उसका पालन बड़ी मुश्किल से हो पाता है. शिक्षा विभाग ऐसे कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. नया मामला प्लस टू स्कूल में इंटर कृषि की पढ़ाई को लेकर जुड़ा है. सरकार के स्तर से इस सत्र में इंटर कृषि में नामांकन का आदेश भी दिया गया था. वहीं सरकार के फरमान के मुताबिक जिले के एक प्लस टू स्कूल का चयन इंटर कृषि की पढ़ाई के लिए करना था.
जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के औरंगाबाद स्थित अनुग्रह इंटर कॉलेज (गेट स्कूल) का चयन इंटर कृषि की पढ़ाई के लिए किया गया, लेकिन अब तक स्कूल में न तो पढ़ाई शुरू हुई नहीं विद्यार्थियों का नामांकन ही हुआ. राज्य स्तर से भी इंटर कृषि की पढ़ाई को लेकर कोई स्पष्ट गाइड लाइन अब तक नहीं मिल पाया है. वहीं इस मामले में अब नया मोड़ यह आया है कि चयनित स्कूल में विशेषज्ञ टीचर की भर्ती नहीं होने तक संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक अध्यापन का कार्यभार संभालेंगे.
क्या कहते हैं डीएओ :कृषि समन्वयक को इंटर कृषि के छात्र-छात्राओं को अगर पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है तो पंचायत के योग्य कृषि समन्वयक का चयन किया जायेगा. विद्यालय से नामांकित बच्चों की सूची मांगी गयी है. इसके बाद संबंधित पंचायत के छात्रों को संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी.
हर क्लास के लिए मिलेंगे 200 रुपये
नहीं है कोई स्पष्ट गाइडलाइन
सरकार के स्तर से चयनित स्कूल में इंटर कृषि की पढ़ाई को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है. इस वजह से चयनित प्लस टू स्कूल में इस सत्र में नामांकन भी नहीं हुआ है. कृषि की पढ़ाई शुरू कराने के लिए संबंधित विशेषज्ञ ,शिक्षक प्रयोगशाला आदि की भी अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement