14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष लोगों को रिहा करे पुलिस : जागरण मंच

रामनवमी जुलूस के बाद गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए लोक जागरण मंच का धरना जारी औरंगाबाद शहर : रामनवमी जुलूस के पर हुए पथराव के बाद प्रशासनिक खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर लोक जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा दानी बिगहा स्थित अर्द्धनिर्मित पार्क (रामलिला मैदान) में दिया जा रहा धरना जारी है. नेतृत्व […]

रामनवमी जुलूस के बाद गिरफ्तार लोगों की रिहाई के लिए लोक जागरण मंच का धरना जारी

औरंगाबाद शहर : रामनवमी जुलूस के पर हुए पथराव के बाद प्रशासनिक खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर लोक जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा दानी बिगहा स्थित अर्द्धनिर्मित पार्क (रामलिला मैदान) में दिया जा रहा धरना जारी है. नेतृत्व लोक जागरण मंच के संयोजक वीरेंद्र कुमार ने किया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से एकपक्षीय कार्रवाई की गयी है, वह काफी निंदनीय है. गलती करनेवालों को पुलिस नहीं पकड़ सकी, लेकिन जो निर्दोष थे और शांतिपूर्वक पर्व मना रहे थे उन्हीं के ऊपर कार्रवाई की गयी. वीर कुंवर सिंह रामनवमी पूजा समिति के सचिव ने कहा कि इस देश में रामनवमी मनाना अपराध है, तो वह अपराधी हैं.
धरनार्थियों ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिन निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है, उन्हें रिहा करते हुए पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. धरना से प्रशासन नहीं सुन रहा है, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. अगर किसी तरह की अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. धरने में पुरुषोत्तम कुमार सिंह, छात्र नेता आशुतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, गप्पू सिंह, रंजीत सिंह, अभय सिंह, कुटुंबा के अभिषेक कुमार सिंह, रोशन कुमार, शिवम गुप्ता, समरजीत सिंह, पीयूष सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें