Advertisement
औरंगाबाद : झूठे अरमानों की नींव पर सपनों का महल बनाने का टूट गया ख्वाब
औरंगाबाद नगर : झूठे अरमान व बड़े-बड़े सपने कितने घातक होते हैं, इसका परिणाम कुछ दिनों पहले ओबरा के बिशुनपुर गांव में देखने को मिला. इसे पूरी प्रकरण में जहां एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं दूसरे ने अपना हंसता खेलता परिवार खो दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं शनिवार […]
औरंगाबाद नगर : झूठे अरमान व बड़े-बड़े सपने कितने घातक होते हैं, इसका परिणाम कुछ दिनों पहले ओबरा के बिशुनपुर गांव में देखने को मिला. इसे पूरी प्रकरण में जहां एक युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी, तो वहीं दूसरे ने अपना हंसता खेलता परिवार खो दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं शनिवार को ओबरा में हुई छोटी नाम की युवती की हत्या की.
पुलिस ने पूरे मामले को सुलझा लिया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित नंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपित नंद कुमार चौधरी दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर गांव का रहनेवाला है. मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि छोटी कुमारी की हत्या प्रेम-प्रसंग में नंद कुमार चौधरी ने गला रेतकर दिनदहाड़े कर दी. पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए हत्या करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि दो वर्ष पहले नंदकुमार चौधरी को छोटी कुमारी से प्यार हुआ था. दोनों एक दूसरे के घर आया-जाया करते थे. इसी क्रम में इस प्रसंग की जानकारी नंद कुमार चौधरी की पत्नी हो गयी, जिसके बाद नंदकुमार की पत्नी ने अपने पति को छोड़ दिया. इसी बीच बीती पांच मई को छोटी कुमारी ने नंद कुमार चौधरी को फोन कर अपने गांव बिशनपुरा बुलाया. इसी क्रम में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और उसकी हत्या नंद कुमार चौधरी ने कर दी. एसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपित को सजा दिलायी जायेगी. प्रेसवार्ता में ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार व दारोगा साकेत सौरभ मौजूद थे.
मिस्ड कॉल, प्यार, बेवफाई और हत्या
औरंगाबाद नगर : दो वर्ष पूर्व दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर गांव के नंद कुमार चौधरी के मोबाइल पर एक नंबर से मिस्ड कॉल आया. उसके बाद नंद कुमार चौधरी ने मिस्ड कॉल वाले नंबर पर फोन किया तो छोटी कुमारी उससे बात करने लगी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हुआ और एक-दूसरे से मिलने लगे. यही नहीं, कई बार दोनों के बीच संबंध भी बने. इसी बीच छोटी और नंदकुमार चौधरी के बीच चल रहे प्यार की जानकारी नंदकुमार की पत्नी को मिल गयी. इसके बाद ही विवाद शुरू हुआ. नंद की पत्नी ने इसका विरोध शुरू कर दिया. हालांकि इसके बावजूद नंद और छोटी के बीच का प्यार कम नहीं हुआ. इस दौरान नंद की पत्नी उसे छोड़ कर घर से भाग गयी, जिसके बाद नंद काफी तनाव में रहने लगा. इधर, नंद की पत्नी घर छोड़कर चली गयी, तो दूसरी ओर छोटी भी किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लगी. हालांकि पैसों के लालच ने छोटी को एक बार फिर नंद के करीब ला दिया. छोटी ने उससे शादी करने की बात कही. झूठे प्यार में अंधे नंद ने 40 हजार रुपये, जेवर व कपड़े दिये. उसके बाद छोटी ने नंद कुमार चौधरी को पांच मई को फोन कर गांव के बधार में मिलने के लिए बुलाया. उसका फोन आने के बाद नंद कुमार चौधरी घर से ही हसुली लेकर पहुंचा. पहले उससे बातचीत की, फिर दोनों ने संबंध बनाया और बाद में नंद ने छोटी की गला रेतकर हत्या कर दी. नंद ने यह जानकारी जानकारी ओबरा पुलिस को पूछताछ के दौरान दी. ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस उसके बयान को न्यायालय में रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement