22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध कर युवक को पहले पीटा फिर जहर पिलाया, गयी जान

नावाडीह मुहल्ले की घटना युवक के भाई ने प्राथमिकी के लिए दिया अवेदन पुलिस बयान का रही इंतजार मौत से पहले युवक ने बताये आरोपितों के नाम भाई ने बनाया वीडियो औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के नावाडीह मुहल्ले में मो अकबर नामक युवक की पहले कुछ लोगों ने हाथ-पैर बांध कर पिटाई की, फिर […]

नावाडीह मुहल्ले की घटना

युवक के भाई ने प्राथमिकी के लिए दिया अवेदन
पुलिस बयान का रही इंतजार
मौत से पहले युवक ने बताये आरोपितों के नाम भाई ने बनाया वीडियो
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के नावाडीह मुहल्ले में मो अकबर नामक युवक की पहले कुछ लोगों ने हाथ-पैर बांध कर पिटाई की, फिर उसे जहर पिला दी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना 22 अप्रैल की सुबह आठ बजे के करीब की है, जबकि युवक की मौत इलाज के दौरान नारायण मेडिकल कॉलेज में 24 अप्रैल की रात 12 बज कर दो मिनट पर हुई है. इस मामले में मृतक के भाई व नावाडीह निवासी मो असलम के बेटे मो असगर ने नगर थाना डेहरी पुलिस को प्राथमिकी के लिए दिये बयान में नावाडीह के मो बसन, मो शबीर उर्फ मुन्ना और इन दोनों का सहयोग करनेवाले मो भोला, मो सैफ, मो इरफान व मो नसरीन परवीन उर्फ पारो को आरोपित बनाया है. मो असगर ने पुलिस को दिये बयान में स्पष्ट कहा है कि अस्पताल जाने के दौरान उसके भाई ने आरोपितों के नाम बताया और उसके बास इसका वीडियो भी है.
मो बसन और शबीर के साथ पांच लोगों ने घटना काे अंजाम दिया . मो असगर ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि 22 अप्रैल की सुबह आठ बजे बसन और शबीर ने अकबर को घर से बुलाकर बाहर ले गये और उसके साथ मारपीट की, फिर एक कमरे में लेकर हाथ-पैर बांध कर पुन: पिटाई की और अंत में उसे जहर पिला कर बाहर छोड़ दिया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 24 अप्रैल की रात 12 बज कर दो मिनट पर उसकी मौत हो गयी. इधर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है,
लेकिन फर्द बयान का इंतजार है. फर्द बयान आने के बाद कार्रवाई होगी. वहीं डेहरी थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान नहीं दिया, बल्कि प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. फर्द बयान होता तो उसे औरंगाबाद नगर थाना भेजा जाता. इधर डेहरी एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि फर्द बयान के लिए मृतक के परिजनों को बुलाया गया है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें