एक कारोबारी गिरफ्तार दो हुए फरार
Advertisement
चार लीटर महुआ व 90 पाउच देशी शराब जब्त
एक कारोबारी गिरफ्तार दो हुए फरार अंबा़ : अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढुंढ़ा विगहा गांव निवासी विरेंद्र पाल को 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है़ उसकी गिरफ्तारी धनीवार के समीप से की गई़थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह शराब लेकर आ रहा था़ इस क्रम में उसे गिरफ्तार कर […]
अंबा़ : अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढुंढ़ा विगहा गांव निवासी विरेंद्र पाल को 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है़ उसकी गिरफ्तारी धनीवार के समीप से की गई़थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वह शराब लेकर आ रहा था़ इस क्रम में उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है़ इधर कुटुंबा पुलिस ने कुटुंबा गढ़ से 90 पाउच देशी शराब बरामद किया है़ थानाध्यक्ष सहुद अख्तर ने बताया कि बुधवार की देर शाम कुटुंबा के विनय राम व प्रमोद राम द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिली़ सूचना मिलते हीं पुलिस वहां पहुंची पर धंधेबाजों को भनक लग गई और अंधेरे का लाभ लेकर दोनो फरार हो गए़ दोनो झोला में शराब रख कर बिक्री कर रहे थे़
थानाध्यक्ष ने बताया कि विनय के झोले से 63 पाउच व प्रमोद के झोले से 27 पाउच शराब बरामद हुआ है़ दोनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है़ विदित हो कि सीएम के संभावित यात्रा को लेकर निर्वतमान डीएम कवंल तनुज कुटुंबा में शौचालय निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे़ इस क्रम में विनय के घर में शराब की गंध लगी थी जिसपर डीएम भड़क गए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement