14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से चलें तो हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें : डीएम

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी जागरूकता रैली सड़क पर चलने के दौरान यातायात नियमों का करें पालन औरंगाबाद शहर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में एक दर्जन से अधिक निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. रैली को डीएम राहुल रंजन […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर निकाली गयी जागरूकता रैली

सड़क पर चलने के दौरान यातायात नियमों का करें पालन
औरंगाबाद शहर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में एक दर्जन से अधिक निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. रैली को डीएम राहुल रंजन महिवाल, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, सिविल सर्जन डाॅ जनार्द्धन प्रसाद, डीटीओ रवींद्रनाथ गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि आयी है. सड़क दुर्घटनाएं कम हो इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर जब भी चलें तो यातायात नियमों का पालन करें.
बाइक से चलें तो हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें. हेलमेट के प्रयोग से दुर्घटना होने पर बचने की अधिक संभावना रहती है. इसके बाद जागरूकता रैली शहर के पुरानी जीटी रोड के रास्ते शहर के विभिन्न मांगों को भ्रमण किया. रैली में शामिल स्काउंट एंड गाइड, एनसीसी, विवेकानंद विजन पब्लिक स्कूल, मिशन स्कूल, अंबिका पब्लिक स्कूल, युगल मध्य विद्यालय, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, जेके रविंद्र ऑटोमोबाइल कर्मियों ने ‘मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती’, ‘हेलमेट पहनना जरूरी है,
न शौक न मजबूरी है’,’हेलमेट बदली जा सकती है, सर नहीं’ आदि स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान रमेश चौके पर स्कूली बच्चों ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को गुलाब का फुल देकर हेलमेट पहनने की अपील की. जागरूकता रैली रवानगी के मौके पर स्काउंट एंड गाईड के श्रीनिवास, सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, डा. निरंजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें