21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : डीजे बजाने को लेकर बरातियोंं से मारपीट, घर में घुस कर दुल्हन की चाची को पीट – पीट कर मार डाला

औरंगाबाद : दाउदनगर शहर के महादलित टोला में पटवाटोली से आयी बरात के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दुल्हन की चाची गीता देवी की मौत पिटाई के कारण हो गयी. मारपीट की घटना में करीब दर्जनभर लोगों के घायल हो गये. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव उठाने […]

औरंगाबाद : दाउदनगर शहर के महादलित टोला में पटवाटोली से आयी बरात के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दुल्हन की चाची गीता देवी की मौत पिटाई के कारण हो गयी. मारपीट की घटना में करीब दर्जनभर लोगों के घायल हो गये. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं की जायेगी, शव को नहीं उठाने देंगे.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दाउदनगर शहर के ही पटवा टोली से महादलित मोहल्ले में बुधवार की रात बरात आयी. देर रात डीजे बजाने को लेकर गांव के ही असमाजिक तत्व बरातियों से उलझ गये. दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई नोकझोंक देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. वहीं, असमाजिक तत्व के लोगों ने दुल्हन के घर में घुस कर महिलाओं की पिटाई करनी शुरू कर दी. इससे दुल्हन की चाची गीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, परिजन शव नहीं उठाने दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक असमाजिक तत्वों के लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव को नहीं उठने नहीं दिया जायेगा. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें