कृषि मंत्री ने 51 योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
Advertisement
किसानों को यंत्र खरीदने के लिए बनेगा कृषि यंत्र बैंक : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने 51 योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण एक लाख 54 हजार करोड़ से पूरे बिहार में हो रहा कृषि का कार्य औरंगाबाद नगर : संयुक्त कृषि भवन सहित 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह, डीएम राहुल रंजन महिवाल ने संयुक्त रूप से फीता […]
एक लाख 54 हजार करोड़ से पूरे बिहार में हो रहा कृषि का कार्य
औरंगाबाद नगर : संयुक्त कृषि भवन सहित 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कृषि मंत्री डा. प्रेम कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह, डीएम राहुल रंजन महिवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गुरुवार को किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ 35 लाख की लागत से छह प्रखंडों में किसान भवन बनाया गया है. आठ करोड़ 78 लाख की लागत से 23 योजना, एक करोड़ 64 लाख 53 हजार पांच सौ की योजना से गोदाम का निर्माण कार्य किया जाना है. किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए सरकार कृषि रोड़ मैप के तहत कार्य कर रही है ताकि किसान खुशहाल रह सके. मंत्री ने कहा कि बिहार में मक्का का उत्पादन रिकार्ड तोड़ हुआ है इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है,
जिसका श्रेय बिहार के किसानों को देते हैं. एक लाख 54 हजार करोड़ की माध्यम से पूरे बिहार में कृषि का कार्य हो रहा है. 17 जिलों में पानी की घोर संकट है, उन जिलों में जलछाजन के माध्यम से पानी संचय का कार्य किया जा रहा है. चेक डेम का निर्माण होगा ताकि किसानों की फसल सिंचाई के अभाव में लग सके. जैविक खेती पर बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि फसल का उत्पादन अच्छी हो इसके लिए मिट्टी जांच भी कराया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में एक अरब सात करोड़ रुपये की लागत से कृषि के क्षेत्र में कार्य किये जायेंगे. 25 हजार एकड़ में जैविक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. सब्जी के उत्पादन में बिहार पूरे देश में तिसरे स्थान पर है. किसानों को रबी, खरीफ, तेलहन, दलहन के साथ-साथ सब्जी के फसल लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. किसानों को समय-समय पर कृषि यांत्रिकरण मेला के माध्यम से समान उपलब्ध सब्सीडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है. बिहार में कृषि यंत्र बैंक बनाया जाएगा ताकि किसानों को और सुविधा मिल सके. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानहित में कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसका लाभ किसान लोग ले. डीएम ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए कृषि विभाग तत्पर है. कृषि के क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. इस मौके पर संयुक्त निदेशक गया अभांशु सिंह जैन, जिला कृषि पदाधिकारी रामप्रताप सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement