औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान थाने में लंबित सभी मामले को गंभीरता पूर्वक समीक्षा की. तदुपरांत थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में जितने भी लंबित कांड है सभी का निष्पादन तीव्र गति से करना सुनिश्चित करे. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो पुलिस पदाधिकारी कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरतेंगे तो वे सीधे तौर पर नपेंगे.
इसके अलावे कुर्की, वारंट का तामिला करने का निर्देश दिया. वहीं सभी थानाध्यक्षों को कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलायें, ताकि अवैध बालू, कोयला, गिट्टी, शराब का कारोबार नहीं हो सके. एसपी ने पूर्व में हुए सांप्रदायिक कांडो की भी समीक्षा की और दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि थाने में जो भी व्यक्ति शिकायत लेकर आते हैं उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनें और निबटारा करें, ताकि पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ता बना रहे. एसपी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घटेगी उस थाने के थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सूत्र को बहाल करे.