25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में वापसी के लिए कराये जा रहे उपद्रव : पप्पू यादव

औरंगाबाद : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहारके औरंगाबाद समेत पूरे देश में जहां भी उपद्रव व झड़पें हो रही हैं, सभी सुनियोजित हैं. यह सत्ता में वापसी के लिए मुट्ठी भर लोगों द्वारा कराया जा रहा है.पप्पू यादव रामनवमी जुलूस पर […]

औरंगाबाद : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहारके औरंगाबाद समेत पूरे देश में जहां भी उपद्रव व झड़पें हो रही हैं, सभी सुनियोजित हैं. यह सत्ता में वापसी के लिए मुट्ठी भर लोगों द्वारा कराया जा रहा है.पप्पू यादव रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव व उपद्रव के बाद शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों से भी मिले. उन्होंने कहा कि सत्ता व विपक्ष दोनों उपद्रव का लाभ लेने की फिराक में हैं. एक हिंदू वोट को अपने लिए सेफ मान रहा है, तो दूसरा मुस्लिम को.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति एक-दूसरे का सम्मान करनेवाली है, लेकिन कुछ लोग जो कि मुट्ठी भर हैं, वह अपने लाभ के लिए दोनों को लड़ा रहे हैं. उधार की राजनीति करनेवाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उपद्रव जिस तरह से हो रहा है, उससे लगता है कि सभी सुनियोजित है और मुख्यमंत्री को भी पता है. नीतीश कुमार को भी मालूम था कि उपद्रव होने वाला है इसलिए ही वे चार दिन पहले से ही लोगों को बहकावे में ना आने की अपील कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा जो घटना हुई है, उसमें मुख्यमंत्री ने कठोर निर्णय लिया है, लेकिन उन्हें और कड़ा निर्णय लेना चाहिए. पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है, वहां पांच साल पहले से ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं लेकिन उपद्रव अभी ही क्यों हो रहा है. एक साल बाद चुनाव है और चुनाव जीतने के लिए ऐसा महौल बनाया जा रहा है.

झड़प के लिए मंत्री तक ने की फंडिंग
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी पर्व होता है, तो उसमें लोग सामूहिक रूप से चंदा करते हैं, लेकिन रामनवमी जुलूस को लेकर कोई भी चंदा नहीं किया गया. इस जुलूस के लिए वोट की राजनीति करने वाले लोगों ने फंडिंग की है. मंत्री, सांसद व विधायक समेत कई नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गयी थी. एक ही जगह से जुलूस के लिए तलवार, कैसेट, पेन ड्राइव आदि सामान उपलब्ध कराया गया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को कई लोगों के नाम सौंपे हैं और उनके खाताें की जांच कराने की मांग की है. उनके खातों से पैसे कहां गये हैं.

सांसद, विधायक व पूर्व विधायक पर भी हो कार्रवाई
सांसद ने कहा कि औरंगाबाद की जो घटना है, वह काफी निंदनीय है. यहां के सांसद, विधायक व पूर्व विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है. यह लोग भी उधार की राजनीति करने वालों में शामिल हैं. तीनों की जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे आएं और शांति कायम कराएं. उपद्रव से आम आदमी प्रभावित होता है. न किसी सांसद, विधायक और कोई नेता का घर जला है.

नीतीश कुमार को बर्बाद करना चाहती है भाजपा
सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि काफी बेहतर है. उनका चेहरा सेक्युलर रहा है, लेकिन भाजपा नीतीश कुमार को पूरी तरह से बर्बाद करने की तैयारी कर रखी है. नीतीश कुमार कड़े निर्णय लें. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री लोगों को उकसाकर अधिकारियों के खिलाफ नारा लगवाते हैं, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. भागलपुर के सांसद व मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे उपद्रव करा कर बोलते हैं कि उन्हें गर्व है. सांसद ने कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे और चुनाव लड़ने पर पाबंदी की मांग करेंगे.

दो अप्रैल के भारत बंद का करेंगे समर्थन
सांसद ने बताया कि एससी-एसटी एक्ट को लेकर दो अप्रैल को होनेवाले भारत बंदी को सफल बनाने के लिए जन अधिकार पार्टी समर्थन देगी. सांसद ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती उत्सव के रूप में मनायेगी.

सभी पीड़ितों को देंगे 10-10 हजार का मुआवजा
सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान तत्काल पांच लोगों को मुआवजा दिया. चार लोगों बैजनाथ भगत, विजय कुमार मालाकार, धनंजय मालाकार, नरेंद्र राम को 10-10 हजार व मो नसीम को पांच हजार की तत्काल सहायता राशि दी. उन्होंने बताया कि जिनका भी नुकासान हुआ है उन्हें वे 10-10 हजार का मुआवजा देंगे. पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उन लोगों की सूची बनाकर बैंक खाता नंबर के साथ भेजें.

शांति बनाने की अपील की
सांसद ने कहा कि शहरवासी शांति बनाकर रखें. वोट की राजनीति करने वालों के चक्कर में औरंगाबाद जैसे खूबसूरत शहर को बर्बाद न होने दे.

ये थे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव उमेर खां, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर, घटराईन मुखिया सह युवा शक्ति के महासचिव संजय यादव, समरेश सिंह समदर्शी, जिलाध्यक्ष ई सुरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा, प्रवक्ता उमेश यादव, छात्र जाप के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें…भागलपुर मामला : अर्जित की अग्रिम जमानत खारिज, पुलिस ने कोर्ट में दी इश्तहारी व कुर्की की अर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें