21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में शोभायात्रा के दौरान बवाल की कोशिश, पथराव से तनाव, हालात पर प्रशासन की पकड़ मजबूत

औरंगाबाद : बिहार के आैरंगाबाद शहर में रविवार की शाम हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सोमवार को भी एक शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों ने बवाल करने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह तोड़फोड़ व आग लगाने का प्रयास किया, जिसे प्रशासनिक चौकसी के बूते विफल किया जा सका. इस दौरान गोली चलने के […]

औरंगाबाद : बिहार के आैरंगाबाद शहर में रविवार की शाम हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सोमवार को भी एक शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों ने बवाल करने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह तोड़फोड़ व आग लगाने का प्रयास किया, जिसे प्रशासनिक चौकसी के बूते विफल किया जा सका. इस दौरान गोली चलने के अफवाह पर लोग काफी चिंतित थे, पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी से माहौल को और बिगड़ने से रोकने की भरपूर कोशिश की. जिला प्रशासन ने एहतियातन पहले से ही शहर में धारा 144 लागू कर रखा था, जिससे माहौल काफी हद तक कंट्रोल में रहा. प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, ताकि शहर-समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे.

कमिश्नर-डीआइजी भी रख रहे हालात पर नजर

सोमवार को उपद्रवियों ने कुछ जगहों पर पथराव कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, पर वे ज्यादा सफल नहीं हो सके. कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर धावा बोल दिया, जिससे इन्हें क्षति पहुंची. हालांकि, लगे हाथ पुलिस ने अपनी सुरक्षा रणनीति के तहत जबरदस्त तरीके से उपद्रवियों को खदेड़ा, जिससे ये आैर नुकसान पहुंचाने के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. इस बीच औरंगाबाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए आयुक्त व डीआइजी भी पहुंच गये. इन अधिकारियों ने भी जिले की कमान संभाल रहे सहयोगी अधिकारियों से बातचीत कर हालात को और बेहतर बनाने की दिशा में अपना प्रयास तेज कर दिया.

इससे पहले सोमवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में दुकान-बाजार बंद करा रखा था. शोभायात्रा का समय दोपहर बाद एक से शाम चार बजे तक निर्धारित था. पर, इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंक दिये. इससे एक बार फिर हालात बेकाबू होने लगा. लेकिन, अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रशासन ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया. हालांकि, इस बीच उपद्रवी फिर से पुरानी सब्जी मंडी से सदर अस्पताल के बीच आग लगा कर उपद्रव फैलाने की कोशिश में जुट गये थे. लेकिन, एक बार फिर से प्रशासनिक कठोरता के चलते असामाजिक तत्वों को घुटने टेकने पड़े. वे भाग खड़े हुए. वैसे, हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे काफी फर्क पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का उपयोग कर उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया.

डीएम व एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

एसपी डॉ सत्यप्रकाश सुरक्षाबलों के साथ खुद अपने हाथों में माइक लेकर शहर में शांति बनाये रखने की अपील करते देखे-सुने गये. उनके साथ जिलाधिकारी भी मौजूद थे. एसपी व डीएम के खुद कमान संभालने के बाद स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी.

उपद्रवियों पर हो रही कार्रवाई : डीएम

डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि शहर के हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. एहतियातन गया व अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मी बुला लिये गये हैं. शरारती तत्वों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने लोगों से भी शांति व्यवस्था में सहयोग कर अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें