औरंगाबाद कार्यालय : शराब के धंधे में जेल जाने के बाद जमानत पर छूटे शराब धंधेबाजों पर पुलिस कड़ाई से निगाह रख रही है. इसी कड़ी में कई धंधेबाज एसपी कार्यालय में अपनी हाजिरी भी लगा रहे हैं. ढिबरा थाना के पचमो गांव के बसंत सिंह,डालमियानगर डेहरी के सिघौली निवासी संजय महतो और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खडीहा निवासी पुरंजय सिंह ऐसे ही धंधेबाजों में शामिल हैं
जो कोर्ट के निर्देशानुसार हर दिन एसपी कार्यालय में अपनी हाजिरी लगा रहे है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि जिन शराब धंधेबाजों को जमानत मिली है या हाईकोर्ट द्वारा एसपी कार्यालय तथा संबंधित थाना में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है, जो हाजिरी नहीं लगायेंगे उनकी जमानत रद्द की जायेगी.