21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचानेवाला गया जेल

कुटुंबा : पहली पत्नी की रहते दूसरी शादी रचाना युवक को महंगा पड़ा. अंबा पुलिस ने मामले को लेकर युवक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला थाना क्षेत्र के भलुआड़ी खुर्द गांव का है. इस संबंध में पहली विवाहिता नीलम कुमारी ने लिखित आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]

कुटुंबा : पहली पत्नी की रहते दूसरी शादी रचाना युवक को महंगा पड़ा. अंबा पुलिस ने मामले को लेकर युवक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला थाना क्षेत्र के भलुआड़ी खुर्द गांव का है. इस संबंध में पहली विवाहिता नीलम कुमारी ने लिखित आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता नीलम ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी दशरथ मेहता के पुत्र चंदन कुमार के साथ पिछले वर्ष हुई थी. कुछ दिन ससुराल रहने के बाद अपने मायके चली गयी.

मायके में ही चंदन द्वारा दूसरी शादी करने की सूचना मिली. सूचना पाकर अपने पिता श्याम नारायण मेहता के साथ 1 मार्च ससुराल आयी तो चंदन दूसरी पत्नी के साथ घर में था. पूछने पर पति चंदन के साथ सास जसमतिया देवी व देवर पंकज कुमार ने मारपीट कर पिता जी को भगा दिया और मुझे घर में बंद कर दिया. विवाहिता ने आवेदन में 2 लाख रुपये व बाइक मांगने का भी आरोप लगाया है. उसने चंदन के मामा ढि़बरा थाना क्षेत्र के वन विशुनपुर निवासी बाबूलाल मेहता को भी दहेज मांगने का आरोपित करार दिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें