घरवालों ने नाबालिग बता दर्ज कराया था केस
Advertisement
अपनी मर्जी से गयी प्रेमी के साथ, रचा ली शादी भी
घरवालों ने नाबालिग बता दर्ज कराया था केस युवती ने शादी से जुड़े सरकारी कागजात भी एसपी को भेजे औरंगाबाद कार्यालय : 13 फरवरी 2018 को औरंगाबाद शहर के एक मुहल्ले में रहनेवाली व सिन्हा कॉलेज की छात्रा के अपहरण में नया ट्विस्ट आया है. लगभग 26 दिन के बाद दिव्या ने एसपी के नाम […]
युवती ने शादी से जुड़े सरकारी कागजात भी एसपी को भेजे
औरंगाबाद कार्यालय : 13 फरवरी 2018 को औरंगाबाद शहर के एक मुहल्ले में रहनेवाली व सिन्हा कॉलेज की छात्रा के अपहरण में नया ट्विस्ट आया है. लगभग 26 दिन के बाद दिव्या ने एसपी के नाम एक खत लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह अपने प्रेमी के साथ मर्जी से गयी. उसने अपने प्रेमी आर्को घोष के साथ विवाह भी कर लिया है.
युवती ने अपने खत में खुलासा किया है कि वह नाबालिग नहीं, बल्कि बालिग है और उसका प्रमाण स्कूल सर्टिफिकेट के साथ-साथ आधार कार्ड है. गौरतलब है कि 13 फरवरी को पोखरा मुहल्ले के एक व्यक्ति ने नगर थाने में अपनी पोती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें जिक्र किया था कि वह सिन्हा कॉलेज में बीबीएम की छात्रा है और 8 फरवरी की सुबह अपनी मां से कहकर हमेशा की तरह कॉलेज गयी थी,जो बाद में घर नहीं लौटी. युवती के दादा के बयान पर नगर थाने में धारा 363,365,366ए के तहत कांड संख्या 54/18 दर्ज की गयी,जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष ने दारोगा मनोज कुमार को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी. युवती की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर तफ्तीश की.
पुलिस ने निकाला था कॉल्स डिटेल
सबसे पहले प्राथमिकी में जिक्र किये गये युवती के मोबाइल नंबर के डिटेल्स को पुलिस ने खंगाला. 20 जनवरी 2018 से आठ फरवरी 2018 तक का जब कॉल्स डिटेल निकाला गया, तो पता चला कि किन्हीं दो नंबरों पर सबसे अधिक बात की गयी थी. ये दोनों नंबर आर्को घोष के थे. कॉल्स डिटेल के आधार पर पुलिस ने धनबाद के कोयलानगर बीसीसीएल क्वार्टर में छापेमारी की, पर न तो युवती ही पायी गयी और न आर्को घोष. पुलिस की कार्रवाई अभी जारी ही थी कि एसपी कार्यालय में युवती का एक खत आया, जिसमें पूरी कहानी का जिक्र किया और साथ ही बालिग होने और शादी करने का प्रमाणपत्र भी संलग्न किया. पता चला कि आर्को धनबाद के सराय देला थाना क्षेत्र के कोयलानगर निवासी प्रियादीप घोष का बेटा है और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में रहता है. युवती और आर्को ने पश्चिम बंगाल में अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया है. सूत्रों की माने तो पुलिस अभी भी युवती की तलाश में है. जब तक उसे बरामद कर 164 का बयान न्यायालय में दर्ज नहीं करायेगी तब तक पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement