17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के बड़े भाई की जमीन मापी कराने गये पदाधिकारी बैरंग लौटे

सांसद के भाई ने कहा परेशान कर रहा है प्रशासन, हर चुनौती स्वीकार करने को तैयार औरंगाबाद नगर : एक महिला की शिकायत पर पदाधिकारियों की टीम मंगलवार को भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह की जमीन मापी कराने के लिए अमीन के साथ गयी. इस टीम में अनुमंडल लोक […]

सांसद के भाई ने कहा परेशान कर रहा है प्रशासन, हर चुनौती स्वीकार करने को तैयार

औरंगाबाद नगर : एक महिला की शिकायत पर पदाधिकारियों की टीम मंगलवार को भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह की जमीन मापी कराने के लिए अमीन के साथ गयी. इस टीम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय, डीसीएलआर अजय कुमार, सीओ अनिल कुमार शामिल थे. शहर के गांधी मैदान स्थित जब पदाधिकारियों ने जमीन की मापी करने काे कहा तो अंचल अमीन ने कहा कि जिस महिला की शिकायत पर जमीन की मापी करने के लिए आये हुए हैं उस महिला के दिये गये कागजात में जमीन का चौहद्दी गलत है. इसलिए जमीन की मापी संभव नहीं है.
अंचल अमीन की बात पर जब कागजात की जांच की गयी तो पाया गया कि महिला के दिये गये आवेदन में जिस जमीन की मापी करने की बात कही गयी थी उस जमीन की चौहद्दी में पूरब दिशा की ओर अदरी नदी दर्शाया गया है, लेकिन जिस जमीन की मापी होनी थी उस जमीन के पूरब दिशा में एक व्यक्ति का जमीन है. इन बाताें को देखते हुए जमीन की मापी नहीं की गयी.
इधर सूचना पाकर सांसद के बड़े भाई सुनील कुमार सिंह पहुंचे और पदाधिकारियों से पूछा कि बिना जांच पड़ताल किये नोटिस जारी कर देते हैं और जमीन की मापी करने के लिए पहुंच जाते हैं ये कहां का कानून है. हमें बदनाम करने का प्रयास जो प्रशासन द्वारा किया जा रहा है वह गलत है, फिर भी प्रशासन की हर चुनौती स्वीकार है. जितना परेशान करना है करें. हम डरने वाले नहीं हैं. उसके बाद प्रशासन के पदाधिकारी वहां से बैरंग वापस लौट गये.
यह है मामला
सांसद के बड़े भाई सुनील सिंह की जमीन मापी करने के लिए गांधी मैदान निवासी स्व विजय प्रसाद की पत्नी मनवा कुंवर ने 21 दिसंबर को डीएम को जमीन खाता खेसरा देते हुए आवेदन दिया था कि गांधी मैदान के उत्तर एवं अदरी नदी के पश्चिम मेरी जमीन है, जिसे सांसद सुशील सिंह और इनके बड़े भाई सुनील सिंह ने कब्जा कर लिया है. दिये गये आवेदन के बाद डीएम ने उस जमीन को मापी करने के लिए सीओ को निर्देश दिया था. इसी निर्देश के तहत जमीन की मापी करने के लिए सभी पदाधिकारी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें