औरंगाबाद : होटल व्यवसाय नारायण प्रसाद गुप्ता घर में टूटे हुए बक्सा व अटैची को दिखाते हुए बिलख पड़े. कहा- बड़े अरमान से दो बेटियों की शादी की थी. 16 दिसंबर 2017 को छोटी बेटी रानी कुमारी की शादी हुई थी और वह अपने ससुराल से पहली बार मायके आयी थी. छोटी बहन को आने की खुशी में बड़ी बेटी रिंकी देवी अपने ससुराल सिरिस से उससे मिलने आयी थी.
रात्रि में सभी लोग खाना खाकर दो कमरे में सो गये. इसी बीच मध्य रात्रि में छत के सहारे चोर आंगन में पहुंचे और जिन घरों में परिवार के सदस्य सो हुए थे, उसमें बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. रात्रि में चोरी का एहसास हुआ पर सब कुछ व्यर्थ हो गया. इधर, किसी तरह सुबह होने पर एक पड़ोसी घर में पहुंचा और दरवाजा खोला.
जब घर की हालत देखा तो सबकुछ बर्बाद हो चुका था. इधर, घर में चोरी होने के बाद जब रिंकी और रानी अपने शूटकेस और बक्सा को गायब पाया तो दोनों बिलख पड़े. नयी नवेली दुल्हन सज-धज कर जेवरातों के साथ अपने मायके लौटी थी. सारा का सारा जेवरात चोर चुरा लिये. बेटियों के साथ मां के भी पुराने जेवरात चोर ले गये.