21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के साथ पहुंची किशोरी, बोली पिता करना चाहते हैं बाल विवाह

औरंगाबाद नगर : पिछले गुरुवार को नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर उरदाना गांव निवासी अशोक कुमार मेहता ने एसपी के जनता दरबार में आकर शिकायत दी थी कि मेरी बेटी स्वीटी कुमारी को सरस्वती देवी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. एसपी ने मामले […]

औरंगाबाद नगर : पिछले गुरुवार को नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहर उरदाना गांव निवासी अशोक कुमार मेहता ने एसपी के जनता दरबार में आकर शिकायत दी थी कि मेरी बेटी स्वीटी कुमारी को सरस्वती देवी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. एसपी ने मामले को जांच के लिए टंडवा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था. जांच की कार्रवाई चल ही रही थी कि गुरुवार को स्वीटी कुमारी अपनी मां सरस्वती देवी के साथ जनता दरबार में पहुंची और बिलखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश से कहा कि मेरे पिता अशोक कुमार मेहता, प्रवीण कुमार के बहकावे में आकर मुझे बाल अवस्था में शादी करना चाह रहे थे.

जब इसका विरोध मेरी मां ने किया तो हम दोनों को मारपीट कर घर से भगा दिये. पिता के डर से अपनी मां के साथ औरंगाबाद शहर में रह रही हूं. मुझे कभी भी पिता हत्या कर सकते है. एसपी ने पुरी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मां-बेटी को कहा कि तुम लोगों के साथ कोई भी घटना नहीं घटेगा,जो व्यक्ति गलत आवेदन दिया था उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.

एसपी ने मोबाइल फोन पर टंडवा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि गलत शिकायत करने वाला व्यक्ति अशोक कुमार मेहता,साजिशकर्ता प्रवीण कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करे,ताकि कोई व्यक्ति आगे से जनता दरबार में गलत शिकायत लेकर नहीं पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें