23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

औरंगाबाद कार्यालय : नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लंगुराही पचरुखिया के जंगल में पुलिस की गोली से नक्सलियों को भी नुकसान हुआ है. कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ स्थल पर खून का धब्बा जगह-जगह देखा गया. हालांकि मारे गये नक्सलियों का शव बरामद नहीं हो सका है. यह जानकारी पत्रकारों से […]

औरंगाबाद कार्यालय : नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के लंगुराही पचरुखिया के जंगल में पुलिस की गोली से नक्सलियों को भी नुकसान हुआ है. कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ स्थल पर खून का धब्बा जगह-जगह देखा गया. हालांकि मारे गये नक्सलियों का शव बरामद नहीं हो सका है. यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत के दौरान एएसपी

कई नक्सलियों के मारे…
अभियान राजेश कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कंमाडर संजीत भुइंया, सबजोनल कंमाडर विवेक उर्फ सुनील यादव सहित भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा पचरुखिया के पास किसी बड़ी घटना का अंजाम देने में लगे थे. सूचना के आधार पर कोबरा 205 की चार टीम और जिला पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन प्रारंभ हुआ था.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 125 राउंड फायरिंग की. नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा 205 के जवान आशीष पात्रा शहीद हो गये. वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के पुरबा सुरेंद्र नगर के रहने वाले थे. उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए रांची भेजा गया था, जहां वे इलाज के दौरान ही शहादत को प्राप्त हुए.
सर्च अभियान में नक्सली वर्दी सहित कई समान बरामद
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद से नक्सलियों की धर पकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है. जंगल तटीय इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान के दौरान चार नक्सली पीठू, दो नक्सली वर्दी, पांच कंबल, दो ग्राउंडसीट सहित कई समान बरामद हुए हैं. एएसपी अभियान ने बताया कि पुलिस को बहुत जल्द कामयाबी हासिल होगी. नक्सलियों के मनोबल को ध्वस्त करने के लिए पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से अभियान में लगे हुए हैं.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे नक्सली : एएसपी
पुलिस के पहुंचते ही की अंधाधुंध फायरिंग
जंगल से नक्सलियों के कई सामान बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें