21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीयू चालू कराने को लेकर युवा कांग्रेस ने सिविल सर्जन को घेरा

कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जम कर की नारेबाजी इस वर्ष 20 अप्रैल को आइसीयू का किया गया था उद्घाटन औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में बने आइसीयू शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. इसका उद्घाटन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है. मंगलवार को युवा कांग्रेस के […]

कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जम कर की नारेबाजी

इस वर्ष 20 अप्रैल को आइसीयू का किया गया था उद्घाटन
औरंगाबाद नगर : सदर अस्पताल में बने आइसीयू शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. इसका उद्घाटन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है. मंगलवार को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने आइसीयू को चालू कराने के लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद का घेराव भी किया. इस बारे में प्रदेश प्रवक्ता मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदेश प्रवक्ता सल्लू खान, महासचिव प्रकाश कुमार, रेणू खान, अभिषेक कुमार ने कहा कि 20 अप्रैल 2017 को आइसीयू का उद्घाटन किया गया था, लेकिन इसके बाद लोगों के लिए चालू नहीं किया गया. यह मात्र उद्घाटन तक ही सिमट कर रह गया है.
आइसीयू के निर्माण में तीन करोड़ से अधिक राशि खर्च की गयी है, लेकिन इतने राशि खर्च के बाद भी जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि आइसीयू के चालू होने के कारण लोगों को इसके लिए पटना, वाराणसी आदि जगहों पर जाना पड़ता है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आइसीयू को चालू कराने को लेकर युवा कांग्रेस कई बार मांग की मगर स्वास्थ्य विभाग से सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में दो वर्षों से अल्ट्रासाउंड तथा एक्स-रे मशीन भी बंद है. मरीजों को बाहर अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. इसके कारण गरीब मरीजों का आर्थिक शोषण होता है. युवा कांग्रेस नेताओं ने व्यवस्था को दुरुस्त कर जल्द सेवा बहाल कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द चालू नहीं कराया जायेगा तो आमरण अनशन किया जायेगा. इधर, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि एक माह के अंदर आइसीयू को चालू करा दिया जायेगा. प्रदर्शन में एहसान आलम, जफर अब्बासी, शशि कुमार, शशि कांत कुमार, सोहन कुमार, अभिषेक कुमार, मुमताज आलम, आदित्य कुमार, राहुल कुमार सिंह, बबलू खान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें