15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 लोगों की जमाबंदी हुई रद्द, जल्द हटेगा कब्जा

औरंगाबाद नगर : आम गैरमजरूआ जमीन पर वर्षों से फर्जी रसीद कटवा कर कब्जा किये हुए 22 लोगों का जमाबंदी अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह ने रद्द कर दी है .जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ने बताया कि शहर के शाहपुर मौजा के खाता नंबर 295,प्लॉट नंबर 29 93 जो आम गैरमजरूआ जमीन है . […]

औरंगाबाद नगर : आम गैरमजरूआ जमीन पर वर्षों से फर्जी रसीद कटवा कर कब्जा किये हुए 22 लोगों का जमाबंदी अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह ने रद्द कर दी है .जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता ने बताया कि शहर के शाहपुर मौजा के खाता नंबर 295,प्लॉट नंबर 29 93 जो आम गैरमजरूआ जमीन है .

उक्त जमीन पर अशोक सिंह,कपिलदेव सिंह,मोहन प्रसाद सिंह,कृष्णा सिंह सभी निवासी शाहपुर,राघवेंद्र प्रताप सिंह,कौशलेंद्र प्रताप सिंह निवासी पोईवा, संगीता देवी मलहड़,लक्ष्मी प्रसाद नावाडीह,सावित्री देवी एरोरा, रामनरायन सिंह एरोरा,शांति देवी आनंदपुरा,अशोक कुमार पाठक,अजीत कुमार पाठक निवासी नेउरा, नागमती देवी बाकन, उतमराज देवी भरवार,रणवीर कुमार सिंह मलहरा, रणविजय सिंह,चुन्नी मेहता शाहपुर, कांति देवी नवाडीह,सावित्री कुंवर औरंगाबाद, अनिरूद्ध कुमार शर्मा नेउरा, कलावती देवी एकौना का जमाबंदी रद्द किया गया हैं. अपर समाहर्ता ने कहा कि इन लोगों के विरुद्ध हमारे न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था.सुनवाई के दौरान उक्त सभी लोगों से जमीन के कागजात की मांग की गई,

लेकिन कोई कागजात न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया, जिसके कारण जमाबंदी रद की गई है. जल्द उक्त जमीन पर किया गया कब्जा को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में जो भी लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और फर्जी तरीके से रसीद कटवा लिए है तो स्वेच्छा से जमीन पर कब्जा हटा लें ,नही तो संज्ञान में मामला आने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा.ज्ञात हो कि वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह,सुनील सिंह का जमाबंदी पूर्व में रद्द किया गया हैं.यही नहीं शहर में कई वैसे लोग भी हैं जो केसरे हिन्द के जमीन पर दुकान,होटल बना कर कब्जा किये हुए है.प्रशासन को वैसे जमीन की भी खोज करनी चाहिए,ताकि केसरे हिंद के जमीन पर मार्केट बनाकर फुटपाथी दुकानदार को दुकान लगाने के लिए दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें