Advertisement
जलमीनार के निर्माण में आ रही अड़चनें हुईं दूर
अमृत योजना के तहत शहर के हर घर में मिलेगा पीने का शुद्ध पानी औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को अमृत योजना के तहत शुद्ध पीने का पानी मिल पायेगा. इस योजना को लागू करने के लिए औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड में जलमीनार का निर्माण करने में कुछ अड़चनें […]
अमृत योजना के तहत शहर के हर घर में मिलेगा पीने का शुद्ध पानी
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को अमृत योजना के तहत शुद्ध पीने का पानी मिल पायेगा. इस योजना को लागू करने के लिए औरंगाबाद शहर के रामाबांध बस स्टैंड में जलमीनार का निर्माण करने में कुछ अड़चनें आ रही थीं, जिसे मंगलवार को दूर कर लिया गया.
जो भी परेशानियां थीं, उसे देव प्रखंड के सीओ, औरंगाबाद नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय गुप्ता, नगर पर्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, वार्ड चार के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व्यास राम, पिंटू सिंह, इंजीनियर लवकुश रामाबांध बस स्टैंड का निर्माण करा रहे व जलमीनार का निर्माण करा रहे लोगों की उपस्थिति में सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा, ताकि शहरवासियों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके.
इसके अलावे अन्य कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. मेरा प्रयास है कि सभी लोग सही तरीके से रह सकें और शहरी क्षेत्र में मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement