Advertisement
बोलेरो से कुचल कर बालक की मौत, चार घंटे रोड जाम
मृतक बालक मध्य विद्यालय पसवां में छठी कक्षा का छात्र हैं दाउदनगर अनुमंडल : एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक बोलेरो वाहन से कुचल कर 14 वर्षीय बालक विशुल कुमार की मौत हो गयी. वह दाउदनगर प्रखंड के पसवां गांव निवासी रामकुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है. मृतक बालक मध्य विद्यालय पसवां […]
मृतक बालक मध्य विद्यालय पसवां में छठी कक्षा का छात्र हैं
दाउदनगर अनुमंडल : एनएच 139 के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर एक बोलेरो वाहन से कुचल कर 14 वर्षीय बालक विशुल कुमार की मौत हो गयी. वह दाउदनगर प्रखंड के पसवां गांव निवासी रामकुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है.
मृतक बालक मध्य विद्यालय पसवां में छठी कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह साइकिल से अपने घर से किसी काम से जिनोरिया जा रहा था. एनएच पर पसवां मोड़ से जिनोरिया जाने के लिए मुड़ते ही दाउदनगर की ओर से तेजी से औरंगाबाद रोड की ओर जा रही बोलेरो ने उसे धक्का मारते हुए भाग निकला. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी.
चार घंटे तक सड़क जाम
सड़क दुर्घटना में बालक की मौत की सूचना फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब चार घंटा तक सड़क जाम रहा और दोनों तरफ वाहन फंसे रहे. ग्रामीण सड़क पर स्पीड ब्रेकर या रेबल ट्रीप बनाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि मोड़ होने के बावजूद वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं,उनका गति पर अंकुश नहीं रहता.युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव,प्रखंड प्रवक्ता सुनील कुमार,संजीत कुमार,ओबरा विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण वर्मा,करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि के सहयोग से बीडीओ अशोक प्रसाद,सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार एवं अनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों समझा बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त करवाया.बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपया और मुखिया प्रतिनिधि ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement