Advertisement
… जब श्यामा भाभी कहते उमड़ पड़ी थी औरंगाबाद की जनता
स्मृतिशेष. लोकसभा चुनाव में मिला था जबर्दस्त स्नेह व समर्थन दूसरे दिन भी लगा रहा शोक संवेदनाओं का तांता रंगाबाद कार्यालय : आयरन लेडी, श्यामा सिंह, श्यामा जी भले ही दिल्ली से लेकर पटना तक यह नाम गूंजता हो, लेकिन औरंगाबाद के लिए श्यामा भाभी थी़ं जब भी श्यामा जी औरंगाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं या […]
स्मृतिशेष. लोकसभा चुनाव में मिला था जबर्दस्त स्नेह व समर्थन
दूसरे दिन भी लगा रहा शोक संवेदनाओं का तांता
रंगाबाद कार्यालय : आयरन लेडी, श्यामा सिंह, श्यामा जी भले ही दिल्ली से लेकर पटना तक यह नाम गूंजता हो, लेकिन औरंगाबाद के लिए श्यामा भाभी थी़ं जब भी श्यामा जी औरंगाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं या आम लोगों से मिलने आती थीं, तो हर किसी की जुबान पर श्यामा भाभी ही होता था और यह नाम लोकसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद की जनता ने दिया था. उस वक्त चुनाव के दौरान श्यामा जी की एक अलग लहर थी़
अवकाशप्राप्त शिक्षक जगन्नाथ सिंह बताते हैं कि जब चुनाव का नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, तो उस वक्त उनका आगमन ही लोगों के मन में उत्साह का संचार कर दिया था़ पुरानी जीटी रोड पर एक खाली पड़ी जीप में जब वे नामांकन करने जा रही थीं, तो उस वक्त श्यामा भाभी नाम की गूंज पूरे शहर में गुंजायमान हो रहा था़ वैसे श्यामा जी का निधन औरंगाबाद जिले के लिए एक बड़ी क्षति है और यह जिले के लोगों को पता है़
दिल्ली आवास पर केंद्रीय मंत्री से लेकर अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि : औरंगाबाद के पूर्व सांसद व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार की पत्नी श्यामा सिंह ने रविवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली के एस्कॉट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली़
उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार की दोपहर तक घर में रखा गया़ दिल्ली स्थित 8वेस्टन एवन्यू, महारानी बाग स्थित आवास पर शोक जतानेवालों का तांता लगा रहा. कांग्रेस नेता व श्यामा जी के करीबी रहे राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा, शोभना भरतीया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक, बीआर ककर, पूर्व पुलिस कमिश्नर बीएन सिंह, अनामी राय, सरोद वादक अमजद अली खान, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस धर्मेंद्र कुमार, सीआइएसएफ के डीजी सहित कई नामी हस्तियां पहुंचीं और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी़
आज पटना में होगा दाह संस्कार : पूर्व सांसद श्यामा सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना लाया गया़ जानकारी मिली है कि बुधवार की सुबह हाजीपुर के कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा़ इसमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री व विधायक शामिल होंगे़
इधर, शहर के किशोरी कन्या हाइस्कूल में एक शोकसभा आयोजित की गयी़ प्रधानाचार्य उमा सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक व छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. प्रधानाचार्य ने कहा कि आज उनके निधन से विद्यालय परिवार का बहुत बड़ी क्षति पहुंची है़
शिक्षा के क्षेत्र में उनका भरपूर योगदान था़ पूर्व सांसद श्यामा सिंह की सास किशोरी सिन्हा के ही नाम से विद्यालय स्थापित है. किशोर सिन्हा के नाम से आज कई विद्यालय व कॉलेज स्थापित है़ं श्यामा सिंह ने विद्यालय में चार कमरों का निर्माण अपने सांसद निधि से करवायी थी, जिसमें आज सैकड़ों छात्राएं पढ़ाई कर अपनी जिंदगी संवार रही है़ं शोकसभा के दौरान डाॅ रामाकांत सिंह, उषा कुमारी, ओमप्रकाश, सुहैल राजी, मंजू कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी़ं इधर, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तुलसी यादव ने भी पूर्व सांसद श्यामा सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है़
एक प्रखर व कुशल नेत्री थीं श्यामा सिंह
दाउदनगर अनुमंडल. पूर्व स़ांसद श्यामा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किये जाने का सिलसिला जारी है. युवा कांग्रेस के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष कमाल खान ने पूर्व सांसद श्यामा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका निधन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)के महासचिव नागेंद्र सिंह कहा है कि पूर्व सांसद श्यामा सिन्हा के निधन से औरंगाबाद की जनता एवं कांग्रेस ने एक प्रखर तथा कुशल नेत्री खो दिया है. देवकुल सामाजिक विकास व शोध संस्थान देवदतपुर से जुड़े शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिंहा गौतम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वे बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं.
पूर्व सांसद के निधन पर जतायी संवेदना
कुटुंबा. पूर्व एमपी श्यामा सिंह के निधन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वे साहसी निर्भीक व कुशल नेत्री थीं. जनेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महान शिक्षाविद थीं. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने कहा कि वह हम सबों के लिए अनुकरणीय थीं.
संवेदना व्यक्त करनेवालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, राजद अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाजपा के अनुज सिंह, जदयू के सत्तार अंसारी, रामाकांत पांडेय, आजम ईमाम मदन सिंह, अरविंद सिंह, विमलेश मेहता, आंनद कुमार, अजीत सिंह, अजय राम, भोला कुमार, डाॅ धीरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र मेहता, उमेश राय, चुनमुन सिंह, हीरा सिंह, विजय पांडेय, विजय नौनीया, विरेंद्र पांडेय, राजू पांडेय, रामाकांत सिंह, मुकेश सिंह, उपमुखिया सुनील साव, मुखिया योगेंद्र सिंह, आकाश कुमार सिंह, नवीन सिंह, वीरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह आदि का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement