अडानी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी हर्षित कुमार को मिला मैन ऑफ द सीरीज फोटो नंबर-9- खिलाड़ी को पुरस्कृत करते अतिथि प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर डीएवी पब्लिक स्कूल दयानंद विहार औरंगाबाद के प्रांगण में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अडानी इंटरनेशनल स्कूल और डीएवी नवीनगर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर नवीनगर की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. अडानी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 63 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी डीएवी नवीनगर की टीम ने नौ विकेट से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया. रिशु कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी व गेंदबाजी की, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अडानी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी हर्षित कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. मैच से पूर्व डीएवी पब्लिक स्कूल्स, बिहार प्रक्षेत्र एफ(औरंगाबाद) के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी वीके पाठक एवं प्रक्षेत्र के समस्त प्राचार्यों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया. अंत में विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल के साथ सम्मानित किया गया. बताया गया कि सभी मैचों में अंपायर की भूमिका राजीव रंजन व सावन ने निभाया. विद्यालय के शिक्षक डॉ रविशंकर सिंह, एसएच रहमान, सत्यम कुमार, अमलेंदू गोस्वामी और छात्र युवराज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

