Advertisement
शराबबंदी से अपराध में आयी कमी: मंत्री
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस उतर कोयल नहर के 103 आरडी से लेकर 304 आरडी तक निर्माण के लिए 567 करोड़ राशि की मंजूरी औरंगाबाद नगर : 71 वां स्वतंत्रता दिवस शहर से लेकर गांवों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी संस्थानों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया. […]
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71वां स्वतंत्रता दिवस
उतर कोयल नहर के 103 आरडी से लेकर 304 आरडी तक निर्माण के लिए 567 करोड़ राशि की मंजूरी
औरंगाबाद नगर : 71 वां स्वतंत्रता दिवस शहर से लेकर गांवों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी संस्थानों से लेकर निजी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ उल्लास का माहौल दिखाई पड़ा. मुख्य समारोह शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित की गयी,जहां सूबे के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. सबसे पहले मंत्री ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. इस समारोह में जिला जज बलराम दुबे, जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्य प्रकाश,अपर समाहर्ता राम अनुग्रह सिंह,उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह,नजारत उप समाहर्ता सुनील कुमार सिंह,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल,भूमि सुधार उप समाहर्ता अजय कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सीमा कुमारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाया: झंडोत्तोलन के दौरान मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत करायें गये कार्यों को सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि जब से बिहार में शराब बंदी हुआ, उसके बाद अपराध की घटना में कमी आयी है.
घरों में खुशी का माहौल दिखने को मिल रहा है. इस जिले में कई योजना चलायी जा रही हैं. नगर परिषद में रहने वाले लोगो को शुद्ध पीने की पानी मिले, इसके लिए अमृत योजना का चयन किया गया है. मंजुराही गांव से पाइप लाइन बिछाकर शहर वासियों को पानी दिया जायेगा.वही 10 जलमीनार बनाने की भी योजना है.धनाड़ी गांव में पोलटेक्निक कॉलेज खोला जाएगा,इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. देवकुंड, ओबरा एवं ओरा में आइटीआइ खोलने का प्रस्ताव है.
इस जिले में एक लाख 66 हजार परिवारों में से 48 हजार लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है. गांव में रहने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल मिले, इस पर भी तेजी से कार्य चल रहा है. इस जिले में 77 हजार 121 शौचालय का निर्माण हो गया है. एक लाख 90 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. उतर कोयल नहर के 103 आरडी से लेकर 304 आरडी तक निर्माण के लिए 567 करोड़ राशि की मंजूरी मिल गयी है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा.
परेड का प्रथम पुरस्कार सैप की टीम को : कार्यक्रम के पश्चात परेड ग्राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ग्रुप को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीनियर समूह में परेड का प्रथम पुरस्कार सैप की टीम को,द्वितीय पुरस्कार प्रशिक्षु पुलिस को दिया गया.वही जुनियर समूह का प्रथम पुरस्कार स्काउट को तथा द्वितीय पुरस्कार एनसीसी (बालक वर्ग)को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेरम्ब मिश्रा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement