अपराध. शाहपुर इलाके की ज्ञानपुरी कॉलोनी में धावा
महिला के शक जाहिर करने पर पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित के घर की छत पर मिली थी बाप-बेटे की पैँट
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के शाहपुर डीएसपी कोठी के ठीक पीछे एक घर में एक लाख से अधिक कीमत के गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी़ ताज्जुब की बात तो यह है कि घर में लगभग एक दर्जन के करीब लोग अलग-अलग कमरे में सोये हुए थे़ इसके बाद भी चोर आसानी से चोरी की घटना का अंजाम देकर फरार हो गये़ जिस घर के गोदरेज को तोड़ कर जेवरात व मोबाइल चुराये गये, उस घर में भी दो व्यक्ति सोये हुये थे़ सुबह जब महिला कलावती देवी, उसकी बहू सोनी देवी की नींद खुली और खुले गोदरेज तथा इधर-उधर बिखरे सामान को देखा, तो उनके होश उड़ गये़
फिर क्या था, रोने-चिल्लाने का दौर शुरू हो गया़ इसी बीच पुलिस को भी सूचना मिल गयी़ नगर थाना पुलिस पहुंची और घर के छत पर बेल्ट लगे दो फूलपैंट के सहारे शक के आधार पर पड़ोसी लालमोहन गिरी के पुत्र गौतम गिरी और जसवंत गिरी को हिरासत में लिया. कलावती देवी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से सटे लालमोहन गिरी का मकान है और उनके छत पर लालमोहन व इनके पुत्र गौतम गिरी की पैंट मिली है़ यानी महिला के अनुसार शक पड़ोसी पर गया. लालमोहन ने बताया कि एक साजिश के तहत कलावती देवी द्वारा फंसाने की एक कोशिश की गयी है़
पीड़ित के घर तीसरी बार हुई चोरी की घटना
ज्ञात हो कि कलावती के घर में तीसरी बार चोरी की घटना घटी है़ वर्ष 2005 में कलावती की एक बेटी की अचानक मौत हो गयी थी. जब वह मातम की सूचना पाकर बेटी के घर गयी थी़, उस वक्त भी चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था़ नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़