23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के मंच से प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

चार अगस्त को टाउन हॉल में आयोजन औरंगाबाद कार्यालय : चार अगस्त का दिन औरंगाबाद जिले के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा. इस दिन औरंगाबाद टाउन हॉल में औरंगाबाद जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के करीब एक हजार मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 में सम्मानित किया जायेगा. […]

चार अगस्त को टाउन हॉल में आयोजन
औरंगाबाद कार्यालय : चार अगस्त का दिन औरंगाबाद जिले के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा. इस दिन औरंगाबाद टाउन हॉल में औरंगाबाद जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के करीब एक हजार मेधावी विद्यार्थियों को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 में सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर की इस अनुठी पहल को जिले के कई संस्थानों व समाजसेवियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है.
औरंगाबाद जिले से सहयोग करनेवालों में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज दाउदनगर के सचिव डाॅ प्रकाश चंद्रा, पर्वत पुरुष दशरथ मांझी महाविद्यालय अंबा सह उदय नारायण सिंह बीएड कॉलेज मिर्जापुर रिसियप के सचिव प्रकाश कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं.
इनके अलावे नारायणा क्लासेस एंड नारायणा मिशन स्कूल औरंगाबाद, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, अंबा के डायरेक्टर अनूप कुमार, श्याम स्टील के डिस्ट्रिब्यूटर व दाउदनगर निवासी समाजसेवी रमेश कुमार भारती, मगध मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल औरंगाबाद व नवीनगर, हॉली क्रास एकेडमी, महेश एकेडमी, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, सचदेवा क्लासेस, ज्ञानदीप मिशन स्कूल, देव हॉस्पिटल, कामता स्वीटस एंड ब्रेकरी औरंगाबाद, अस्पताल हेल्थ वर्ल्ड के डाॅ आसित कुमार सिंह व श्रीमती मणि कुमारी, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ प्रकाश वर्मा, विवेकानंद मिशन स्कूल दाउदनगर व विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के निदेशक डाॅ शंभु शरण सिंह व दाउदनगर प्रखंड के करमा पंचायत मुखिया संजु कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, मैग्नम पब्लिक हाइस्कूल व भारतीय जनसेवा परिषद, पंचदेवधाम ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सहयोग किया है. मैट्रिक व इंटर के स्कूल स्तर पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची मंगा ली गयी है. शुक्रवार को इन मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें