17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : औरंगाबाद के मदनपुर में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के निमिडीह गांव से दो हार्डकोर नक्सलियों को शनिवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना और सीआरपीएफ जी/153 के द्वारा अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली विनोद भुईया, पिता रामलगन भुईया सहियारी गांव का रहने वाला है. यह वर्ष 2009 से […]

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में मदनपुर थाना क्षेत्र के निमिडीह गांव से दो हार्डकोर नक्सलियों को शनिवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना और सीआरपीएफ जी/153 के द्वारा अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली विनोद भुईया, पिता रामलगन भुईया सहियारी गांव का रहने वाला है. यह वर्ष 2009 से 2015 तक भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता कमांडर प्रसाद जी, नवल जी के लिए लेवी वसूलने और जरुरत का समान उपलब्ध कराने का काम करता था.

देव थाना कांड संख्या 78/ 15 में वह जेल भी जा चुका है. इसके बाद भी पूर्व की तरह नक्सलियों के लिए काम कर रहा था. अम्बा थाना कांड संख्या 24/11 का भी अभियुक्त है. दूसरा नक्सली दुखी सिंह भोक्ता निवासी निमिडीह, यह सब जोनल कमांडर प्रसाद जी, अमरेश सिंह भोक्ता के लिये काम करता था. वर्ष 2014 में नक्सली संगठन के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों के साथ मिलकर ब्लॉक एव अंचल कार्यालय मदनपुर को जलाने, मदनपुर थाना पर हमला करने, सीआरपीएफ पर हमला करने, जैसे पांच कांडों में शामिल रहा है.

गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सुभाष राय, दरोगा सुबोद प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी153 वी सीआरपीएफ एसडी त्रिपाठी, सहायक कमांडेंट जी 153 नरेंद्र कुमार, सीआरपीएफ, एसटीएफ, सीआइएटी के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें… अररिया : शातिर अपराधी सूरज यादव सहित चार गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें