Advertisement
गोह के बीइओ समेत तीन अधिकारियों पर जुर्माना
लोक शिकायत के निबटारे में लापरवाही पड़ी भारी औरंगाबाद नगर : जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम कानून का अनुपालन नहीं करना और समय पर जवाब नहीं देना चार पदाधिकारियों को महंगा पड़ गया. मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का […]
लोक शिकायत के निबटारे में लापरवाही पड़ी भारी
औरंगाबाद नगर : जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम कानून का अनुपालन नहीं करना और समय पर जवाब नहीं देना चार पदाधिकारियों को महंगा पड़ गया. मगध प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है. वहीं गोह के बीइओ पर 5000 रुपये जुर्माना व मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी ओबरा व दाउदनगर पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गजेंद्र मिश्रा ने बताया कि इन चार पदाधिकारियों के विभाग से संबंधित शिकायत की सुनवाई के लिए सभी पदाधिकारियों को सुनवाई की तिथि पर उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा गया था, लेकिन ये सभी पदाधिकारी ना तो उपस्थित हुए और ना ही कोई जवाब दिये. इसके कारण आवेदक मगध प्रमंडल के आयुक्त के पास अपील में चले गये, जहां से इन पदाधिकारियों के विरुद्ध आयुक्त द्वारा कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement