14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर बोला हमला, कहा- बड़े व छोटे भाई ने शिक्षा को किया चौपट

औरंगाबाद नगर : बिहार की जो शिक्षा व्यवस्था है, वह काफी खराब है़ बड़े व छोटे भाई 25 वर्षों से बिहार पर राज कर रहे हैं. ये दोनों शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय उसे चौपट करने में लगे हुए हैं. आज यही कारण है कि बिहार के गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा से […]

औरंगाबाद नगर : बिहार की जो शिक्षा व्यवस्था है, वह काफी खराब है़ बड़े व छोटे भाई 25 वर्षों से बिहार पर राज कर रहे हैं. ये दोनों शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय उसे चौपट करने में लगे हुए हैं. आज यही कारण है कि बिहार के गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. जो लोग बिहार टॉप कर रहे हैं, उन्हें सरकार जेल भेज रही है़

ये बातें सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही़ं उन्होंने आगे कहा कि टॉपर घोटाला में सरकार के ही कुछ चुनिंदे लोग शामिल हैं, जिन पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है़ मामले में बगैर निष्पक्ष जांच के शिक्षा माफिया पर लगाम लगना संभव नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों के साथ भेद-भाव कर रहे हैं. कारण यह है कि समान कार्य के लिए समान वेतन शिक्षक मांग रहे है़ं

नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है़ इसके कारण शिक्षक मन से बच्चों को नहीं पढ़ा रहे हैं. कई विद्यालय ऐसे हैं, जहां शिक्षक ही नही हैं. इस परिस्थिति में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी का ढोल पीट रहे हैं, लेकिन शराबबंदी का असर बिहार में कही नहीं है़ सभी जगह पर खुलेआम शराब बिक रही है़ पहले दुकान पर शराब मिलता था, आज अधिक पैसे लेकर शराब तस्कर घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं. प्रेसवार्ता में पार्टी के राष्टीय महासचिव सुनील चौबे, समाजसेवी अभय वैध, मितेंद्र कुमार सिंह, मालती देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें