11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का भौतिक रूप से हो दखल कब्जा : आयुक्त

समाहरणालय के सभा कक्ष में आयुक्त मगध प्रमंडल गया, सफीना एएन की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई

प्रमंडलीय आयुक्त ने भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयुक्त मगध प्रमंडल गया, सफीना एएन की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना (वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे) में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. आयुक्त द्वारा भारतमाला परियोजना में अधिग्रहीत भूमि के रैयतों का मुआवजा से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गयी व कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग का निर्माण के लिए जिले में पचमों गांव से अनरबांसालिया गांव तक (किमी 116 000 से किमी 151 200, कुल लंबाई (35.2 किमी) छह-लेन का निर्माण कराया जाना है. यह परियोजना जिले के तीन अंचल नवीनगर, कुटुंब व देव से होकर गुजर रही है, जिसमें कुल रकवा 270. 4283 हेक्टेयर के विरुद्ध 204.1112 हेक्टेयर का भौतिक रूप से लगभग 11 किलोमीटर का दखल कब्जा दे दिया गया है. परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गयी भूमि का भुगतान 200.85 करोड़ में से लगभग 40.10 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. शेष के भुगतान के लिए तीव्रगति से कार्रवाई की जा रही है. आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पुलिस बल का प्रयोग कर फसल कटने के पश्चात 10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का भौतिक रूप से दखल कब्जा कर ले. साथ ही साथ संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों से वार्ता कर भौतिक दखल कब्जा प्राप्त करने में परियोजना को आवश्यक सहयोग प्रदान करें. उक्त बैठक में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel