कलेर अरवल : बीती रात महेंदिया स्थित योधन शर्मा की किराना दुकान से दुकान का छप्पर उखाड़ कर करीब एक लाख रुपये का सामान चुराकर ले भागे. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात योधन शर्मा अपने किराना दुकान रात करीब नौ बजे बंद करके घर चले गये थे. अहले सुबह कुछ दुकानदारों द्वारा इन्हें सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गयी है. सूचना के बाद जब दुकान में आकर दुकान को खोला तब सारा सामान बिखरा पड़ा था. कुछ सामान बोरा में भर कर रखा गया है.
लोग संभावना यह व्यक्त कर रहे है कि चोरों द्वारा सामान को बोरा में भर कर दुकान के ऊपर करकट को उखाड़ कर ढोया जा रहा था. इसी दरम्यान किसी व्यक्ति की आहट से घबरा कर सामान दुकान में ही छोड़कर भाग गये. स्लाइरिंच , पेचकस एवं पुराना चप्पल भी चोरों का दुकान में ही छुट गया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में व्यवसायियों एवं ग्रामीणों का आगमन दुकान की ओर होने लगा.
इस घटना की सूचना पाकर महेंदिया थानाध्यक्ष स्वराज कुमार घटना स्थल पर पहुंच एवं घटना की जानकारी प्राप्त की. व्यवसायियों ने महेंदिया बाजार में स्थायी रूप से चौकीदार एवं होमगार्ड की रात्रि गश्त कराने की मांग की. व्यवसायी योधन शर्मा ने बताया कि इधर एक माह के अंदर मेरे दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है.