अरवल (ग्रामीण) : छात्र राजद जिला इकाई की बैठक गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में की गयी. इसकी अध्यक्षता में छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन सिंह उर्फ रवि कुमार ने की. बैठक में प्रदेश छात्र महासचिव प्रवीण कुमार ने भी भाग लिया. इस दौरान छात्र राजद को मजबूती प्रदान करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छात्र राजनीतिक की रीढ़ के रूप में काम करते हैं. जब-जब छात्र और युवा ने अंगड़ाई ली है तब-तब राजनीति में परिवर्तन हुआ है. छात्र राजद की मजबूती को लेकर जिला कमेटी का विस्तार भी किया गया. इसके तहत जिला विकास कुमार को प्रधान महासचिव, आयुष रंजन को जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,
विपिन कुमार को नगर अध्यक्ष, नीतीश कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष, अभय कुमार करपी प्रखंड अध्यक्ष, रॉकी कुमार को कुर्था प्रखंड अध्यक्ष, धनंजय कुमार यादव, बबलू कुमार को कोषाध्यक्ष, नागेंद्र कुमार, रवि कुमार, शेखर कुमार को महासचिव एवं सचिव अखिलेश कुमार, पंकज कुमार, मिथिलेश कुमार को बनाया गया है. वेंकेटेश कुमार को संगठन सचिव के अलाआ अन्य लोगों को कई पदों की जिम्मेवारी सौंपी गयी.