मुबारकपुर-खटांगी सड़क का रुका काम
अपराधियों ने पूर्व में ही दी थी धमकी
वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मुबारकपुर गांव के समीप अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर रोड रोलर को आग से जला दिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं, ग्रामीणों को देख अपराधी अंधेरे में भागने में सफल रहे. मुबारकपुर-खटांगी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. अगलगी की इस घटना में रोड रोलर चालक के फर्द बयान पर वंशी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों ने पूर्व में रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दी थी गयी. रंगदारी की राशि नहीं जमा करने पर दर्जन भर अपराधियों ने रात्रि में चारों ओर से घेर कर रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया.