अरवल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के तत्वावधान में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में गड़बडी को लेकर अरवल-जहानाबाद मोड़ पर शिक्षामंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने अशोक चौधरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बागीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में बुरी तरह फेल हो गयी है. इसको छिपाने के लिए सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. बिहार के विद्यालयों में जिस तरह के अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति हुई है वह जग जाहिर है.
सरकार को सर्वप्रथम अयोग्य शिक्षको की जांच करानी चाहिए. कुछ दिन पूर्व नीतीश कुमार के मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए छात्र कड़ी धुप में सड़क पर खड़े थे. बिहार सरकार उन्ही छात्रों को पुन: सड़क पर लाकर खड़ा किया और पटना में लाठियां भांजी गयी. जिसका विद्यार्थी परिषद पूर्ण रूपेण विरोध करती है.
विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ नाइंसाफी कभी भी बर्दास्त नही करेगी. उन्होंने मांग किया कि बिहार सरकार पुन: इंटर की कॉपी की जांच कराये और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. इस मौके पर रोशन कुमार,मनीष गोप, कुंदन कुमार ,शशि मिश्रा, मिथिलेश कुमार ,अक्षय कुमार ,मंटू कुमार गोलू कुमार ,विकास कुमार के अलावा अन्य छात्र नेता उपस्थित थे.