Advertisement
गैस टैंकर की टक्कर से एक महिला की मौत
अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड के बनिया बिगहा गांव के समीप एनएच 98 पर मोटरसाइकिल व गैस टैंकर की टक्कर में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बैना निवासी बृंद बिहारी सिंह अपनी पत्नी विजयांती देवी व पुत्री […]
अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड के बनिया बिगहा गांव के समीप एनएच 98 पर मोटरसाइकिल व गैस टैंकर की टक्कर में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर बैना निवासी बृंद बिहारी सिंह अपनी पत्नी विजयांती देवी व पुत्री के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से ससुराल ओबरा चौकी के लिए लिंक पथ से रवाना हुए. लिंक पथ से ज्योंही एनएच 98 बनिया बिगहा पहुंचे कि पटना की ओर से आ रही गैस टैंकर ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार विजयांती देवी उम्र 35 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल चालक बृन्द बिहारी सिंह भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. इधर घटना के कारण आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को घंटों जाम रखा. जाम की खबर पाकर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी साकेंद कुमार घटना पर पहुंचे व जाम कर रहे लोगों को काफी समझा-बुझाकर जाम को छुड़वाएं. अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल से कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस अवसर पर मातम पुरसी करने के लिए माले जिला सचिव महानंद, जदयू नेत्री मंजू देवी के अलावा अन्य नेता लोग सदर अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement