22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही सरकार

करपी : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य प्रेरक साक्षरता समन्वयक संघ की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बिहार राज्य प्रेरक साक्षरता समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार राय ने कहा कि साक्षरता कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष जारी रखा […]

करपी : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य प्रेरक साक्षरता समन्वयक संघ की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बिहार राज्य प्रेरक साक्षरता समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार राय ने कहा कि साक्षरता कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष जारी रखा जायेगा. सरकार साक्षरता प्रेरकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है. साक्षर भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे साक्षरता प्रेरकों एवं समन्वयकों के हितों की हमेशा अनदेखी हो रही है.
बिहार सरकार केंद्र सरकार के कर्मी बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. अगर सरकार का यही रवैया रहा तो जबरदस्त जन आंदोलन छेड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि साक्षर साक्षर भारत मिशन काे छह महीना का अवधि विस्तार किया गया है. इसकी उच्च स्तरीय समीक्षा दिल्ली में चल रही है. उन्होंने सभी प्रेरकों से आपसी विश्वास एवं भाईचारा बनाये रखते हुए एकजुट होकर संघर्ष में साथ आगे बढ़ने का अनुरोध किया. नेताओं ने कहा कि प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के बाद प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी.
बैठक की अध्यक्षता साक्षरता समन्वयक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने की. बैठक में संजय कुमार सिंह,रामप्रवेश राम, कामेश्वर सिंह,कृष्णा पासवान के अतिरिक्त संघ के सभी प्रखंड अध्यक्ष समेत कई प्रेरकों ने अपने सुझाव दिये. प्रेरक समन्वयक संघ की बैठक 27 मई को गया में एवं 28 मई को औरंगाबाद जिले में आयोजित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें