बैठक. समीक्षा बैठक में डीएम ने हो रहे कार्य को जांचा
Advertisement
विद्युतीकरण कार्य की धीमी गति पर डीएम ने जताया असंतोष
बैठक. समीक्षा बैठक में डीएम ने हो रहे कार्य को जांचा अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में विद्युतीकरण संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. इस दौरान विद्युतीकरण कार्य की धीमी गति रहने पर असंतोष व्यक्त किया. बैठक के दौरान सहायक अभियंता परियोजना ने बताया कि पूर्व में […]
अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में विद्युतीकरण संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. इस दौरान विद्युतीकरण कार्य की धीमी गति रहने पर असंतोष व्यक्त किया. बैठक के दौरान सहायक अभियंता परियोजना ने बताया कि पूर्व में परियोजना का कार्य चंद्रवाड़ा कंपनी को करना था.
लेकिन धीमी गति के कारण रोमेश वावर प्राइवेट कंपनी को दिया गया है. इस दौरान चंद्रवाड़ा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उन्हें 299 राजस्व ग्राम को विद्युतीकरण करने का कार्य दिया गया था. लेकिन मात्र 14 राजस्व ग्राम को विद्युतीकरण करने का कार्य किया गया है. शेष बचे 285 राजस्व ग्राम में से 85 गांव में विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है. जिला पदाधिकारी ने शेष बचे गांव में अतिशीघ्र विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि दिसंबर 2018 तक राज्य भर के सभी गांवों में विद्युत उपलब्ध करा देने का लक्ष्य निर्धारित है.
इन्होंने निर्देश दिया कि जिले क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा जिला स्तर पर हर महीने के 15 व 30 तारीख को किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता परियोजना के अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने क्षोभ व्यक्त किया. इस दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि पावर स्टेशन से बैदराबाद तक 11000 का तार लगाना है. लेकिन मोथा गांव के ग्रामीणों द्वारा अवरोध पैदा किया जा रहा है. जिस पर जिला पदाधिकारी ने एसडीओ से समन्वय स्थापित कर समस्या को समाधान कराये जाने के लिए निर्देश दिया है. करपी पावर स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अपर समाहर्ता अरवल को निर्देशित किया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता नरेंद्र कुमार सिंह, डीडीसी बिंदेश्वरी प्रसाद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार, नासीर अख्तर, डाॅ श्री निवास एवं मुरली कृष्ण के अलावा अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement