अरवल (ग्रामीण) : अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदेश्वर प्रसाद ने बुधवार को सदर अस्पताल व पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षक किया. इस दौरान एसीएमओ बच्चों को मेनू के अनुसार खाना न मिलने पर आक्रोशित हुए. उन्होंने इस केंद्र के बच्चों को ससमय मेनू के अनुसार खाना बना कर देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सभी कमरे के खराब पंखों को ठीक करने एवं जिस कमरे में पंखा न लगाया गया है उसमें नया पंखा शीघ्र लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र में कुपोषित बच्चों के द्वारा किसी भी प्रकार के आहार से संबंधित शिकायत पायी जायेगी, तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सकों को ससमय ड्यूटी करने के साथ रोस्टर का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी मरीजों के साथ कुशल व्यवहार रखते हुए सेवा की भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कर्मियों को ड्रेस कोड में रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिया. इलाज के दौरान मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसका भी ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण में सुरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो रिजवान के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.