Advertisement
अंडा उत्पादन के लिए 50 इकाइयां लगाने का लक्ष्य
अरवल ग्रामीण : शुक्रवार को नगर भवन में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में अंडा उत्पादन इकाई को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले क्षेत्र में अंडा उत्पादन इकाई लगाने के लिए 50 […]
अरवल ग्रामीण : शुक्रवार को नगर भवन में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में अंडा उत्पादन इकाई को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले क्षेत्र में अंडा उत्पादन इकाई लगाने के लिए 50 इकाई का लक्ष्य रखा गया है. जबकि बिहार में प्रतिदिन अंडा का उत्पादन मात्र 10 लाख हो रहा है. जबकि अंडे की खपत दो करोड़ 80 लाख है.
इन्होंने आह्वान किया कि किसान या उद्यमी जिनके पास आधा से एक एकड़ जमीन उपलब्ध है व निवेश के लिए राशि उपलब्ध हो, वैसे किसान अंडा उत्पादन इकाई के लिए आवेदन कर सकते है. इन्होंने अंडा उत्पादन इकाई से होने वाले आय पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस इकाई से अंडा का उत्पादन होगा, उन्हें बेचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही अपना स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा.
अगर जिले क्षेत्र में लक्ष्य के अनुकूल अंडा उत्पादन इकाई स्थापित हो जायेगी, तो सैकड़ों बेरोजगार लोगों को राेजगार भी प्राप्त होगा. इन्होंने बताया कि इस रोजगार को लगाने के लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन बैंक का ऋण समय पर वापस हो, इसके लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया. इस अवसर क्षेत्रीय अधिकारी माे एजाज असगर, डीडीएम पंकज कुमार, एलडीएम वीपी गुप्ता के अलावा पैक्स अध्यक्ष खमैनी सूरज कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement