मसौढ़ी : थाना के खरजमा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पुत्र ने अपनी मां और पिता की बेहरमी से पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इस संबंध में जख्मी पिता राम अनुज प्रसाद ने अपने पुत्र चंदन कुमार के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक खरजमा […]
मसौढ़ी : थाना के खरजमा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पुत्र ने अपनी मां और पिता की बेहरमी से पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इस संबंध में जख्मी पिता राम अनुज प्रसाद ने अपने पुत्र चंदन कुमार के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक खरजमा गांव निवासी होमगार्ड का जवान राम अनुज प्रसाद बीते कई माह से अपने पुत्र चंदन की हरकतों से परेशान था. चंदन पर आरोप है कि वह अपने पिता से जबरन अपने नाम जमीन रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था.
पिता ने इस पर जब विरोध जताया, तो वह नित्य दिन शराब पीकर घर आता और माता-पिता के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो जाता . राम अनुज प्रसाद का आरोप है कि बुधवार की सुबह घर में उनकी
पत्नी जब खाना बना रही थी तभी चंदन शराब के नशे में धुत होकर आया और मां के साथ मारपीट करने लगा और बॉक्स का ताला तोड़ कर उसमें रखे 20 हजार रुपये निकाल लिये. इसी बीच राम अनुज प्रसाद वहां पहुंचे, तो चंदन ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए गला दबा कर जान से मारने का प्रयास करने लगा.
हालांकि, ग्रामीणों ने बीचबचाव कर राम अनुज की जान बचायी . घटना के बाद आरोपित पुत्र चंदन घर से फरार है.