7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग,नौ घंटे जाम

आक्रोश. बासाटाड गांव के लोगों ने सुबह दस से शाम तक लगाया जाम ग्रामीणों का आरोप पिछले कई दिनों से नहीं आ रही बिजली अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया करपी(अरवल) : बिजली की मांग को लेकर बासाटाड गांव के लोगों ने शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक देवकुंड करपी पथ […]

आक्रोश. बासाटाड गांव के लोगों ने सुबह दस से शाम तक लगाया जाम

ग्रामीणों का आरोप पिछले कई दिनों से नहीं आ रही बिजली
अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया
करपी(अरवल) : बिजली की मांग को लेकर बासाटाड गांव के लोगों ने शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम तक देवकुंड करपी पथ को केयाल मोड़ के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बासाटाड गांव में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, बीडियो अखिलेश्वर कुमार, करपी प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष, कुर्था पुलिस इंस्पेक्टर आरडी मांझी, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या पदाधिकारियों ने जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि बगल में स्थित सुखी विधा गांव से होकर हम लोगों के गांव में 11000 वोल्ट का तार पहुंचा है. कुछ दिनों पूर्व सुखी बीघा गांव में हाइटेंशन बिजली के तार गिरने के फल स्वरूप भैंस की मौत हो गयी थी. जिसके फलस्वरूप सुखी बीघा गांव के लोगों ने बिजली के लगभग छह-सात पोल का तार काट दिया था. जब तक तार जोड़ कर बिजली व्यवस्था बहाल नहीं किया जायेगा तब तक सड़क जाम हम लोग जारी रखेंगे. ग्रामीणों की बात सुनने के उपरांत पदाधिकारियों का दल सुखी बिगहा गांव पहुंचा वहां जाकर ग्रामीणों से बिजली के तार को तान कर बिजली सप्लाइ चालू करवाने का अनुरोध किया.
लेकिन सुखी विभाग गांव की आक्रोशित महिला पुरुषों का कहना था कि हमारे गांव में बिजली नहीं जलती है. लेकिन मेरे गांव से 11000 वोल्ट का बिजली तार गया है. जर्जर तार होने के कारण अकसर हम लोगों के गांव में बिजली के कारण दुर्घटनाएं घटती रहती है और हम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. जबकि हम लोग का गांव वर्षों से अंधेरे में हैं.
सुखी बीघा के ग्रामीणों ने मांग किया कि जब तक हमारे गांव में बिजली नहीं जलाया जायेगा एवं जर्जर पोल एवं तार को बदल कर नया पोल और तार से बिजली सप्लाई नहीं चालू करायी जायेगी तब तक हम लोग बिजली का तार तानने ने नहीं देंगे. सुखी बीघा के ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित आश्वासन की मांग की. अंत में पदाधिकारियों को ग्रामीणों के सामने विवश होना पड़ा और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने सुखी बीघा के ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि 10 मई तक इस गांव में 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाकर बिजली सेवा चालू की जायेगी और जर्जर पुल एवं तार को बदला जायेगा.
एक सप्ताह के अंदर सुरक्षा वायर लगा दिया जायेंगे. पदाधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद सुखी बीघा के ग्रामीणों ने बिजली सुचारु रूप से चालू करने की अनुमति दी. इसके उपरांत पदाधिकारियों का दल आक्रोशित बासाटाड गांव के लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया. लगभग 9 घंटे सड़क जाम रहने के उपरांत सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लग गयी थी. जाम समाप्त होने के बाद ग्रामीण एवं अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें