घोसी : घोसी थाना क्षेत्र के घोसी हाई स्कूल के समीप गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायल व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि कड़ौना ओपी क्षेत्र के तीनेरी निवासी सत्येंद्र कुमार एवं कुंदन कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पश्चिम से पूरब दिशा की ओर जा रहे थे. तभी विपरित दिशा से आ रही इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ा नगर निवासी मोटरसाइकिल सवार मुकेश कुमार से टक्कर हो गयी.