21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ली शपथ,अब नहीं करेंगे मादक पदार्थों का सेवन

अरवल एंटी टोबैको डे के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय, सदर अस्पताल में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का त्याग करने एवं दूसरों को सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा जहानाबाद के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय ब्लॉक […]

अरवल एंटी टोबैको डे के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय, सदर अस्पताल में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का त्याग करने एवं दूसरों को सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा जहानाबाद के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय ब्लॉक परिसर में न्यायिक दंडाधिकारी अशोक राज ने शपथ पत्र पढ़वाया. सबने शपथ पत्र पढ़ने के दौरान कहा आज से तम्बाकु,

शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा और दूसरों को सेवन नहीं करने के लिए भी प्रेरित करूंगा. कार्यक्रम में सब जज अरुण कुमार, एडीजे संजीव कुमार सभी अधिवक्ता, विधि लिपिक, न्यायालयकर्मी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर डीएम आलोक रंजन घोष ने सभी को शपथ पत्र पढ़वाया. कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार, नसीब लाल दास, परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीपीओ जगत्पति चौधरी, डीपीओ शोभा केसरी समेत विभाग के सभी

पदाधिकारी एवं समाहरणालय में पदस्थापित कर्मी उपस्थित थे. सदर अस्पताल परिसर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मादक पदार्थ का परित्याग करने के लिए तथा दूसरे को भी मादक पदार्थों के सेवन से बचने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. वही जिला उत्पाद विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने का आह्वान किया .

कुर्था (अरवल) : मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि अपने दैनिक जीवन में तंबाकू, मदिरा अथवा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा एवं दूसरे लोगों को भी सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा. उक्त शपथ की गूंज मंगलवार की प्रखंड मुख्यालय में सुनाई दे रही थी.
तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक ने मादक पदार्थ न सेवन करने की कसम खायी. बीडीओ विवेक कुमार व सीओ फिरोज एकबाल ने प्रखंड कर्मियों को शपथ दिलायी. इस मौके पर प्रखंड नाजिर दीपक कुमार सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवानंद कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी समेत प्रखंड के कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें