13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोिशत ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

स्कूल के प्रभारी को हटाने व एमडीएम में लूट पर रोक की मांग कर रहे ग्रामीण ग्रामीणों ने पहले भी स्कूल में की थी तालाबंदी वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनभद्र मठिया में उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की. विद्यालय में तालाबंदी होने से विद्यालय में शिक्षा […]

स्कूल के प्रभारी को हटाने व एमडीएम में लूट पर रोक की मांग कर रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने पहले भी स्कूल में की थी तालाबंदी
वंशी (अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनभद्र मठिया में उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की. विद्यालय में तालाबंदी होने से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ों छात्रों की पढ़ाई अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी है. ग्रामीणों ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन में लूट तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी को हटाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह भी विद्यालय में ताला बंदी की थी.
इस आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी ने गांव में बैठक कर मध्याह्न भोजन में सुधार तथा समय पर बच्चों को शिक्षा देने का वादा किया था. उसके बाद ग्रामीणों ने ताला खोला था. सोमवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी नौ बजे विद्यालय पहुंचीं तथा 10 बजे पुन: विद्या लय से निकल पड़ीं. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने विद्यालय के अध्यक्ष मनमोहन राम को दी.
विद्यालय शिक्षा समिति के लोगों ने पुन: विद्यालय के प्रभारी को हटाने तथा मध्याह्न भोजन में हो रही लूट पर रोक, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग समेत अन्य मुद्दों के समर्थन में ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में तालाबंदी की है. सामाजिक कार्यकर्ता राज किशोर कुमार ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से विद्यालय में मध्याह्न भोजन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें